हुनर की कोई सीमा नहीं होती. एक ही आदमी कई अलग-अलग चीजों में महारत हासिल कर सकता है, बस उस काम में मन लगना चाहिए. बॉलीवुड कलाकारों को जब हम पर्दे पर देखते हैं तो हमें लगता है कि ऐक्टिंग ही इनका जुनून होगा और इन्हें सिर्फ ऐक्टिंग ही आती होगी. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है. हमारे बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स ऐक्टिंग के अलावा कई अलग-अलग कलाओं में माहिर हैं और अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकलकर, वो अक्सर इन कलाओं में अपना हाथ आजमाते रहते हैं.

1. सलमान खान

सलमान खान बहुत अच्छे स्केच आर्टिस्ट हैं. उन्हें जब भी वक्त मिलता है, वो अपना ये सुक पूरा करते हैं.

2. आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को शतरंज का खेल बहुत पसंद है और इसमें एक्सपर्ट हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि आमिर ने शतरंज के स्टार प्लेयर, विश्वनाथन आनंद के साथ भी शतरंज खेला है और बकौल विश्वनाथन ने खेल तो काफी वक्त तक उलझाए रखा.

3. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को मार्शल आर्ट्स में तो महारत हासिल है ही, इसके अलावा उन्हें फोटोग्राफी कभी शौक है और खाना बनाने में तो वो एक्सपर्ट हैं. फिल्मों में आने से पहले वो Chef थे.

4. अली जफर

अली जफर के बारे में सब जानते हैं कि वो बहुत अच्छे सिंगर हैं. लेकिन आपको बता दें की वो Poet भी हैं और पेंटिंग में तो उस्ताद हैं. अपने शुरूआती दिनों में उन्होंने पब्लिक प्लेसेस पर स्केच बनाने का भी काम किया हैं.

5. कंगना रनौत

हिमाचल कि इस खूबसूरत अभिनेत्री को खाना बनाने का शौक है और वो अक्सर दोस्तों और परिवार के लिए लजीज खाना बनाती हैं.

6. विद्या बालन

विद्या बालन को ऐक्टिंग के अलावा कविताएं लिखने का शौक है और एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. और कई चर्चित लोगों कि मिमिक्री कर लेती हैं.

7. यामी गौतम

यामी एक बेहतरीन Interior Decorator हैं और उन्हें धरों को सजाने-संवारने कि अच्छी और शौक है.

8. आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना तो खुद में एक फिल्मी पैकेज हैं. एक्टिंग वो अच्छी करते ही हैं, अपने गाने का हुनर भी उन्होंने ‘विकी डोनर’ फिल्म में ‘पाणी दा रंग’ के जरिये दिखाया है इसके अलावा एक बेहतरीन संगीतकार और लिरिसिस्ट भी हैं.

9. रणदीप हुड्डा

रणदीप के पास 6 घोड़े हैं वो एक अच्छे पोलो प्लेयर हैं इसके आलावा शो जंपिंग में भी उन्होंने इनाम जीते हैं. उन्होंने एक बार कहा था ‘जाट घोड़ों पर ऐसे चलते हैं, जैसे पाणी में मछली.

10. जूही चावला

जूही ने 3 साल कत्थक सिखा है और 6 साल क्लासिकल सिंगिंग कि ट्रेनिंग भी लि है. वो बहुत अच्छी क्लासिकल सिंगर हैं. आज भी उनका दिन रियाज किये बिना शुरू नहीं होता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...