बॉलीवुड का ये जमाना तो जैसे बायोपिक्स का हो चला है. इन दिनों बॉलीवुड में असल जिन्दगी की कहानियों पर फिल्म बनाने की होड़ सी लगी हुई है. हर कोई चाहे वह निर्देशक हो या कलाकार, असल जिन्दगी पर आधारित कहानियों पर ही काम करना चाहता है.

हाल ही में अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म जो कि संजय दत्त की बायोपिक है, उस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम करने वाले हैं. पिछले साल 27 फरवरी को यानि कि 2016 में संजय दत्त जेल से रिहा हुए हैं. अब देखना ये है कि ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आएगी, लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के रिलीज होने का वक्त, 2017 का क्रिसमस ही बताया जा रहा है.

बहरहाल हम आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब किसी बॉलीवुड स्टार की असल जीवन पर फिल्म बनाई जा रही हो. इससे पहले भी कई सितारों के जीवन पर फिल्में बन चुकी हैं. आइए ऐसी ही फिल्मों पर हम एक नजर डालते हैं.

साल 1959 में बनी फिल्म कागज के फूल, आज भी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. और अगर पुरानी बातों को याद करें तो हमें भी ये बात समझ आ ही जाऐगी कि ये फिल्म अभिनेता गुरु दत्त और उस वक्त की जानी मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान की लव स्टोरी पर आधारित थी.

गाना 'तुम इतना जो मुस्करा रहे हो...', जो आज भी आप गुनगुनाते हैं, अभिनेत्री शबाना आजमी पर फिल्माया गया है.  यह गाना साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'अर्थ' का है. आपको बता दें कि यह फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म की पूरी कहानी महेश, उनकी पत्नी और उनकी प्रेमिका रही परवीन बॉवी के इर्दगिर्द घूमती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...