अभिनेत्री नंदिता दास पिछले काफी समय से जाने-माने साहित्यकार सहादत हसन मंटो और उनकी कहानियों पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रही थीं. फिल्म में 'मंटो' का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं. नंदिता पिछले कई सालों से इस प्रॉजेक्ट पर काम कर रहीं थीं, अब जाकर 'मंटो' की शूटिंग शुरू हो गई है.

पिछले एक महीने से 'मंटो' के वर्कशॉप में फिल्म की पूरी टीम व्यस्त थी. इस बीच 'मंटो' पर बनी एक शॉर्ट फिल्म में नवाजुद्दीन की पहली झलक देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्होंने फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है.

उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस हम पहले भी देख चुके हैं और अब इस अवतार में उन्हें देखकर कोई हैरानी नहीं होती कि डायरेक्टर नंदिता दास ने क्यों उन्हें इस रोल के लिए चुना. नवाज ने नैचुरल लुक के साथ-साथ एक छाप छोड़ने वाली परफॉर्मेंस दी है.

एक्टर शमस एन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक शॉर्ट फिल्म ट्विटर पर शेयर किया है. इस शॉर्ट फिल्म में नवाजुद्दीन मंटो के अवतार में अभिव्यक्ति की आजादी पर बात कर रहे हैं. यह आज के समय पर बिल्कुल फिट बैठता है. इसे देखकर आप एक अंदाजा लगा सकते हैं कि जब शॉर्ट फिल्म में नवाज का ये जलवा है तो फिल्म में उन्होंने क्या कमाल किया होगा.

मंटो के किरदार को उन्होंने बखूबी पकड़ा है. नंदिता दास की फिल्म मंटो रिलीज होने से पहले यह शॉर्ट फिल्म सामने आई है. यह फिल्म हाल ही में हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव में दिखाई गई थी.

इस शॉर्ट फिल्म में नवाज क्लासरूम में बैठी कुछ ऑडियंस से बात कर रहे हैं. वह अभिव्यक्ति की अपनी आजादी और समाज की सच्चाई को आइना दिखाती अपनी लिखने की शैली के बारे में बात कर रहे हैं. सफेद कुर्ता और बड़ा चश्मा पहने कड़वी सच्चाई बयान करते नवाज बेहद इंप्रेसिव लग रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...