बदलते वक्त के साथ हमने अपने मनोरंजन के साधन भी बदल दिए हैं. पहले हम सभी प्रोग्राम दूरदर्शन पर ही देखते थे फिर आया कलर टीवी और अब यूट्यूब. यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए लोग अपनी छिपी हुई प्रतिभा को सामने लेकर आते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं. यूट्यूब पर हमें कई तरह की जानकारी के साथ मनोरंजन भी भरपूर मिलता है. कहा जाता है कि इंसान को वक्त के साथ खुद को भी बदलते रहना चाहिए.

ऐसा ही कुछ किया है इस 106 वर्ष की मस्तानम्मा ने. मस्तानम्मा एक यूट्यूबर हैं. जी हां, इनका एक कुकिंग चैनल है जिसमें ये तरह-तरह के व्यंजन बनाने की रेसिपी बताती हैं. ये नानी अपनी कुकिंग स्टाइल की वजह से यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की रहने वाली मस्तानम्मा दुनिया की सबसे बुजुर्ग यूट्यूबर हैं. यूट्यूब पर इनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है.

आप यकीन नहीं करेंगे कि मस्तानम्मा के यूट्यूब पर 2,47,000 सब्सक्राइबर्स हैं. उन्हें सब ‘ग्रैनी’ कहकर बुलाते हैं. इनके पास कुछ ऐसी खास रेसिपी हैं जो शयद ही आपको कहीं और मिलेगी. इनके यूट्यूब चैनल का नाम है ‘कंट्री फूड्स’. इनके सामने तो बड़े-बड़े शेफ फेल हैं तभी तो इनके ढेरों सब्सक्राइबर्स हैं.

दरअसल, इनके पर पोते ने इनके कुकिंग वीडियोस बनाकर यू ट्यूब पर अपलोड किये और अच्छा रिस्पांस मिलने पर कई और वीडियोस पोस्ट किया. इनके कुकिंग में एकदम ताजा इंग्रीडिएंट्स का प्रयोग होता है. जिससे ये और भी स्वादिष्ट बनता है.

106 वर्ष की आयु में भी मस्तानम्मा बहुत तंदुरुस्त और एक्टिव हैं. खाना बनाने का सारा काम वो खुद ही करती हैं. इनके कुकिंग चैनल की एक खास बात ये भी है कि ये किसी किचन में नहीं बल्कि खुले जगह में खाना बनतीं हैं. इन्हे देखकर तो सबको इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...