वरुण धवन की एक महिला फैन ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि अभिनेता को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. पुलिस ने वरुण की शिकायत की अर्जी ले तो ली है, पर एफआईआर दर्ज नहीं की.
कई दिनों से एक लड़की वरुण धवन को दिन और रात- हर वक्त यह कहकर व्हाट्सऐप पर संदेश भेज रही थी कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन है. वरुण कुछ दिनों तक तो ट्सऐप देखते रहे। मगर जब लड़की के व्हाट्सऐप बंद नहीं हुए, तो उन्होंने उसके नंबर को ब्लौक कर दिया. उसके अगले दिन उन्हें एक लड़के ने फोन करके कहा कि यदि तुमने उसके व्हाट्सऐप संदेशों का जवाब नहीं दिया, तो वह खुदकुशी कर लेगी.
वरुण ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
वरुण जुहू पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन उनका घर सांताक्रुज में है, इसलिए उन्हें सांताक्रुज थाने में जाने की सलाह दी. उन्होंने वहां जाकर आईपीसी की धारा 506 के तहत असंज्ञेय अपराध (नौन कौग्निज़ेबल औफेंस) की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने लड़की और लड़के, दोनों के मोबाइल नंबरों का डेटा निकाला है. उसके आधार पर व्हाट्सऐप और कौल करने वाले-दोनों की शिनाख्त की जा रही है.
वरुण पर हो सकता है केस
पूर्व आईपीएस अधिकारी और नामी वकील वाई.पी. सिंह कहते हैं, 'वरुण की शिकायत में आईपीसी की धारा 506 लगाना गलत है. यह धारा धमकी देने पर लगाई जाती है, पर लड़की की तरफ से लड़के ने वरुण को जो फोन किया, उसमें यह कहा था कि यदि आपने लड़की को जवाब नहीं दिया तो वह खुदकुशी कर लेगी. लड़के ने सिर्फ सूचना दी, धमकी नहीं दी. लड़के का मकसद लड़की की जिंदगी बचाना था, इसलिए यदि पुलिस चाहे तो खुद वरुण पर आईपीसी की धारा 177 के तहत सरकारी कर्मचारी को गलत सूचना का आरोप लगाकर मामला दर्ज कर सकती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन