ड्रामा क्वीन राखी सावंत को सेंसर बोर्ड का चीफ बनने का ऑफर मिला है. हाल ही में राखी की फिल्म 'एक कहानी जूली की' को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया था. इस बात से राखी काफी नाराज थीं और उन्होंने कहा था कि उन्हें पहलाज निहलानी की जगह बैठाया जाए तो उनसे ज्यादा अच्छा काम करेंगी.
उनका ये बयान जब पहलाज निहलानी ने सुना तो उन्होंने कहा कि अगर राखी को उनका काम पसंद नहीं है तो वो सरकार से आग्रह करेंगे कि उनकी जगह राखी को सेंसर चीफ की कुर्सी पर बैठा दिया जाए. ऐसा पहलाज ने अपना गुस्सा निकालते हुए कहा है.
राखी सावंत ने सेंसर बोर्ड पर पक्षपात का आरोप लगाया था. इसके जवाब में पहलाज ने कहा है कि पहले तो सिर्फ निर्माता और निर्देशक ही सेंसर बोर्ड की आलोचना करते थे और अब तो एक्टर्स भी करने लगे हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'कुछ दिन में ऐसा होगा कि फिल्म में काम करने वाला स्पॉट बॉय भी सामने आकर हमारी आलोचना करेगा.' राखी की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि राखी को सेंसर बोर्ड के नियमों की कोई जानकारी नहीं है.
पहलाज बताते हैं कि सेंसर बोर्ड अगर एक बार कोई फिल्म को सर्टिफाइ कर देता है तो उसे वो खुद नहीं बदल सकता, जब तक कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक की कोई मांग ना हो. निहलानी ने कहा कि राखी को अगर उनकी कुर्सी पर बैठना है तो वो सरकार से कहेंगे कि उन्हें इस कुर्सी से हटाए और राखी को सेंसर बोर्ड की कुर्सी संभालने का मौका दें.