विवाद प्रियंका चोपड़ा का पीछा छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला उनके विवादित बयान से जुड़ा है जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया में ट्रोल की जा रही हैं. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा सिक्किम को 'उग्रवाद ग्रस्‍त राज्‍य' कहकर विवादों में घिर गई हैं. ऐसे में प्रियंका के प्रोडक्‍शन हाउस 'पर्पल पैबल पिक्‍चर्स' ने इसके लिए सिक्किम प्रशासन से लिखित व मौखिक माफी भी मांगी है.

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने प्रोडक्‍शन हाउस की फिल्‍म 'पाहुना : द लिटिल विजिटर्स' की स्‍क्रीनिंग के लिए ‘टोरंटो इंटरनेशन फिल्‍म फेस्टिवल’ में हिस्‍सा लेने के लिए अपनी मां मधु चोपड़ा और इस फिल्‍म की निर्देशक पाखी के साथ टोरंटो पहुंचीं थीं. वहां दिये एक इंटरव्‍यू में प्रियंका के हवाले से कहा गया, 'यह पहली सिक्क‍िम फिल्‍म है. सिक्किम भारत के उत्तर-पूर्व इलाके का एक ऐसा राज्‍य है, जहां खुद की कोई फिल्‍म इंडस्‍ट्री नहीं है. यहां के किसी शख्स ने कोई फिल्म भी नहीं बनाई है. ‘पहुना’ इस क्षेत्र से जुड़ी पहली फिल्म है. जो उस इलाके में बनाई गई है क्‍योंकि यह इलाका उग्रवाद जैसी समस्‍याओं से ग्रसित है. मैं बहुत एक्‍साइटेड हूं.

प्रियंका के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि सिक्किम शांत राज्य है और यहां कोई उग्रवाद नहीं रहा. विवाद बढ़ने के बाद उनकी ओर से माफी मांग ली गई है. एक हिन्दी न्यूज चैनल को दिये बयान में मिनिस्‍टर उगेन ग्‍यात्‍सो ने कहा, 'प्रियंका की मां ने मुझसे फोन पर बात की है और इसके लिए उन्होंने माफी मांगी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...