हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में विक्टोरिया लीड्स का निगेटिव किरदार निभाने वालीं प्रियंका चोपड़ा के परफॉर्मेंस की खूब वाह वाही हो रही है. विदेशों में मिल रही प्रशंसा के साथ-साथ प्रियंका को भारतीय सिनेमा में उनके अभिन्न योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अकैडमी अवॉर्ड से नवाजे जाने की तैयारी चल रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोर चुकीं प्रियंका के लिए इस अवॉर्ड को ध्यान में रखते हुए एक नई कैटिगरी तैयार की गई है.
दादा साहेब फाल्के अकैडमी शो कमिटी के चेयरमैन अशोक शेखर ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, 'हां, हम इस बार अवॉर्ड लिस्ट में एक नई कैटिगरी लेकर आ रहे हैं और यह है इंटरनैशनल स्तर पर अपनी अच्छी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस की कैटिगरी. इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रियंका चोपड़ा एक इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो वाकई में यह अवॉर्ड डिजर्व करती हैं.'
अशोक शेखर ने यह भी कहा, 'अपनी मेहनत और ईमानदारी भरी कोशिशों के बल पर प्रियंका ने भारतीय इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय मंच पर दमदार तरीके से पेश किया है. इसी वजह से इस अवॉर्ड के आयोजकों को इस लिस्ट में एक नए कैटिगरी को जोड़ना पड़ा.'
प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा को भी दादा साहेब फाल्के अकैडमी अवॉर्ड के दौरान सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें उनकी मराठी बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म 'वेंटिलेटर' के लिए दिया जाएगा, जिसे उन्होंने प्रड्यूस किया था.
गौरतलब है कि दादा साहेब अकैडमी अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से अलग है. दादा साहेब फाल्के अकैडमी अवॉर्ड हिन्दी और रीजनल सिनेमा के क्षेत्र में अभिन्न योगदान के लिए दिया जाता है. यह सम्मान साल 2000 से फिल्मों से जुड़े मेकअप आर्टिस्ट से लेकर स्पॉट बॉय तक के 22 अलग-अलग क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है.