राजेश खन्ना को गुजरे पूरे 5 सालों का समय हो चुका हैं. 18 जुलाई, साल 2012 को राजेश ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. यूं तो राजेश खन्ना की वाइफ डिपंल कपाड़िया रही हैं, लेकिन डिपंल के अलावा भी उनकी लाइफ में अन्य महिलाओं का दखल रहता था.

इनमें से एक टीना मुनीम और दूसरी अनीता आडवाणी रही हैं. जब डिंपल और टीना ने उनका साथ छोड़ा दिया था, तो उनके अंतिम समय में उनका साथ दिया था अनीता ने. अनीता ने राजेश के जाने के बाद उनकी संपत्ति पर अपना हक भी जताया था, लेकिन उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ था. आज हम पुरानी कुछ खबरों और अनीता द्वारा दिए गए कुछ इंटरव्यूज की यादें आपके लिए लेकर आए हैं.

‘बिग बॉस 7’ कंटेस्टेंट रही है अनीता

रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट अनीता आडवाणी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं बचपन से ही उनकी फैन थी. मैं जयपुर में अपनी स्कूलिंग कर रही थी और छुट्टियां बिताने मुंबई आई हुई थी. एक फैमिली फ्रेंड के साथ मैं महबूब स्टूडियो गई. हम जैसे ही वहां पहुंचे उनकी कार बस वहां से निकल ही रही थी और इसीलिए हमने भी उनके घर तक उनकी कार का पीछा किया. क्योंकि मेरे फैमिली फ्रेंड उनको जानते थे इसलिए हमें उनके घर में जाने की इजाजत मिल गई. हमें चाय दी गई. राजेश खन्ना ने खुद बैठकर हमसे बात की. उन्होंने मुझसे मेरा नंबर मांगा और कहा कि वह मुझसे संपर्क में रहेंगे. उन्होंने मुझे आकर फिल्म की शूटिंग देखने को कहा. मैं बहुत खुश थी.

इसके अलावा अनीता ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि ‘मुझे उनसे प्यार हो गया था. वे मुझे बहुत ज्यादा अटेंशन देते थे. जिस तरह वे मुझसे बोलते थे, मैं तो बस उनपर फिदा हो जाती थी.

डिप्रेशन में अनीता

अनीता ने एक बार मीडिया से बात करते हुए बताया था कि जयपुर वापस लौटने के बाद वे उनसे नहीं मिल पाईं. उन्होंने उन्हें कभी कॉल नहीं किया. कोई लड़ाई नहीं चल रही थी लेकिन कुछ ऐसा हुआ था जिससे वे काफी अपसेट थीं. वे दोंनो बस अलग हो गए. उनके वापस लौट आने के बाद राजेश ने कभी उनसे संपर्क नहीं किया. वो उनके लिए काफी डिप्रेशन भरा दौर था. वे काफी शांत और अकेली रहने लगी थी. उनके पेरेंट्स भी नहीं जानते थे कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा था. केवल उनकी बड़ी बहन कादंबरी को ही, उनके औऱ राजेश की रिलेशनशिप की जानकरी थी. उन्होंने कभी शादी नहीं की. वो उनके लिए काफी बुरा वक्त था’.

राजा थे राजेश खन्ना

अनीता ने बताया, ‘अपनी जिंदगी में वे एकदम एक राजा की तरह रहा करते थे, बस वैसे ही चले भी गए. उनकी मुस्कान, लोगों के साथ बात करने का तरीका बहुत ही अलग हुआ करता था, जिनको वे चाहते थे एकदम से उनके काफी क्लोज हो जाते थे और वे नहीं चाहते थे कि उनके करीबी लोग दूर जाए. जिनको वे दूर रखते थे उनसे वे गेप बनाकर चलते थे’.

संपत्ति पर हक

राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर अना खास तरह की पूजा करवाती हैं और जरूरतमंदों को खाना खिलाती हैं. राजेश खन्ना के निधन के बाद उनकी संपत्ति में हिस्सा पाने के लिए लिव-इन पार्टनर रही अनीता आडवाणी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके लिए उन्होंने कोई भी हथकंडा अपनाने से गुरेज नहीं किया था. इसी क्रम में अनीता ने राजेश खन्ना और अपने संबंधों के बारे में भी कई खुलासे किए थे. अनीता ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर राजेश खन्ना के बंगले ‘आशीर्वाद’ पर अपना हक जताया था और दस लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता की मांग की थी. उस वक्त अनीता ने दावा किया है कि ‘काका’ की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपए की है.

हम आपको बता देना चाहते है कि अनीता 33 सालों से राजेश खन्ना के साथ लिव-इन रिलेशन में थीं. राजेश खन्ना की इच्छा थी कि वो भी ‘आशीर्वाद’ में रहें जो कि उनका घर है. इतना ही नहीं साल 2001 में हुई एक पार्टी में राजेश खन्ना ने उनको सभी के सामने किस किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...