भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए आर.के स्टूडियो बेहद खास है. इसे स्टूडियो को राज कपूर ने बनवाया था. शनिवार को मुंबई के चेम्बूर स्थित इस स्टूडियो में भीषण आग लग गई थी. बताया गया कि इस आग में सुपर डांसर के नए सीजन का सेट पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. मगर ये नुकसान सिर्फ इतना ही नहीं है,ऋषि कपूर की मानें, तो सिनेमा के कई बेशकीमती पन्ने इस आगजनी में राख हो गए हैं.
कपूर परिवार के लिये यह किसी बड़ी दुर्घटना सेकम नहीं है क्योंकि वे कहीं ना कहीं इससे भावनात्मक रुप से जुड़े हुए थे. आज जब बहुत सी यादें जलकर खाक हो गई, तो कपूर परिवार कहीं ना कहीं इस बात से काफी दुखी भी है.
हाल ही में इस बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से उनके परिवार की विरासत से जुड़ी कई चीजें जल गई हैं. इन खास चीजों में उन्होंने राज कपूर के मेरा नाम जोकर फिल्म के मशहूर मास्क का भी जिक्र किया. ऋषि ने बताया कि आर. के फिल्मस के बैनर तले बनी हर फिल्म से जुड़े कौस्ट्यूम भी इस आगजनी के कारण जलकर राख हो गए हैं. इस बारे में उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.
ऋषि की मानें तो आर.के. स्टूडियो में आर.के बैनर में काम करने वाली हर एक हीरोइन से जुड़े कौस्ट्यूम बहुत संभाल कर रखे गए थे. इसमें नरगिस से लेकर ऐश्वर्या राय तक के कौस्ट्यूम शामिल हैं. ये सब कुछ इस दौरान जल गया है.
उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में उन्होंने अपने पिता की विरासत का बड़ा हिस्सा खो दिया है. ऋषि ने कहा कि वह दोबारा से इस स्टूडियो को ठीक करवा सकते हैं, लेकिन इस हादसे में हुऐ नुकसान की भरपाई किसी भी तरह नहीं की जा सकती है. बताया जाता है कि कपूर फैमिली होली और गणपति उत्सव भी आर.के स्टूडियो में ही मनाती थी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन