बॉलीवुड में सलमान-शाहरुख जैसे सुपरस्टार की ‘मां’ का रोल निभाने वाली रीमा लागू अब नहीं रहीं. उनका दिल का दौरा पड़ने से 59 साल की उम्र में निधन हो गया.
रीमा लागू ने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी सीरियल से की थी. अभिनेत्री रीमा लागू हाल के दिनों में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल नामकरन में दिखाई देती थीं.
80 और 90 के दशक की फिल्मों में मां के रोल में वो काफी लोकप्रिय हुई थीं. रीमा को उस समय पहचान मिली जब उन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम किया. इस फिल्म में रीमा ने सलमान खान की मां का रोल निभाया था.
इसके बाद से रीमा ने कई हिट फिल्मों में काम किया. आइए जानते हैं रीमा की उन फिल्मों के बारे में जिनमें उन्होंने लीड रोल भले ना प्ले किया हो लेकिन वो बॉलीवुड की फेमस ‘मां’ जरूर बन गईं.
मैंने प्यार किया
सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में रीमा लागू ने सलमान खान की मां कौशल्या चौधरी का किरदार निभाया था. सलमान खान की इस कामयाब फिल्म में रीमा के किरदार ने भी बड़ी भूमिका निभाई. यही फिल्म थी जिससे रीमा लागू को बॉलीवुड में पहचान मिली.
आशिकी
90 के दशक की फिल्म ‘आशिकी’ में उन्होंने राहुल रॉय की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था.
जुड़वा
डेविड धवन की इस फिल्म में रीमा ने सलमान खान की मां का रोल प्ले किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. अब इसका रीमेक भी बनने जा रहा है.
कल हो ना हो
शाहरुख की हिट फिल्मों में से एक ‘कल हो ना हो में भी रीमा लागू’ ने शाहरुख की मां का किरदार निभाया था. हर बार की तहर इस फिल्म में भी रीमा ‘मां’ के किरदार में खूब जंची थीं.
हम आपके हैं कौन
सूरज बड़जात्या की एक और फिल्म में रीमा लागू को ‘मां’ बनने का मौका मिला. इस फिल्म में रीमा ने माधुरी दीक्षित और रेणुका साहणे की मां का किरदार निभाया था. फिल्म के गाने ‘आज हमारे दिल में अजब सी’ में रीमा को काफी पसंद किया गया था.
वास्तव
इस फिल्म में रीमा लागू ने संजय दत्त की मां का किरदार निभाया था. फिल्म भले ही हिट ना रही हो लेकिन रीमा लागू को मां के किरदार में दर्शकों ने पसंद किया था.
कुछ कुछ होता है
करण जौहर की हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रीमा लागू ने काजोल की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रीमा ने ऐसी मां का किरदार निभाया जो कि अपनी बेटी के प्यार को समझती है.
हम साथ साथ हैं
रीमा लागू शायद फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या की फेमस रील ‘मां’ हैं. ‘मैंने प्यार किया’ के बाद सूरज ने अपनी लगभग अपनी हर फिल्म में रीमा लागू को ‘मां’ का रोल दिया जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. ‘हम साथ साथ हैं’ में रीमा ने सैफ अली खान, सलमान खान और मोहनीश बहल की मां का रोल प्ले किया था.
यस बॉस
शाहरुख की फिल्म ‘यस बॉस’ में रीमा ने उस मां की भूमिका निभाई जो कि दिल की बीमारी से जूझ रही होती है.
मैं प्रेम की दीवानी हूं
‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ फिल्म में रीमा लागू ने अभिषेक बच्चन की मां का किरदार निभाया.