फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने से अभिनेता रणबीर कपूर के अभिनय करियर पर कई तरह के सवालिया निशान लग गए हैं. पिछले चार-पांच वर्षों के अंतराल में रणबीर कपूर लगातार असफल फिल्में ही दे रहे हैं, पर इस बार ‘जग्गा जासूस’ के असफल होने से रणबीर कपूर के पिता और अपने समय के लोकप्रिय अभिनेता ऋषि कपूर तिलमिला गए हैं. अपनी इस तिलमिलाहट में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ के निर्देशक अनुराग बसु को जमकर कोसने के साथ ही उन्हे एक ‘गैर जिम्मेदार निर्देशक’ का तमगा भी दे डाला. हमें यहां याद रखना चाहिए कि रणबीर कपूर को एक बेहतरीन अदाकार के रूप में पहचान अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘‘बर्फी’’ से ही मिली थी.

यूं तो ‘‘जग्गा जासूस’’ से पहले रणबीर कपूर की ‘बेशरम’, ‘बांबे वेलवेट’, ‘रॉय’, ‘तमाषा’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो चुकी हैं. मगर इन फिल्मों के असफल होने पर ऋषि कपूर चुप रहे, क्योंकि इन फिल्मों के असफल होने से रणबीर कपूर यानी कि ऋषि कपूर का धन कम नहीं हुआ था. मगर ‘‘जग्गा जासूस’’ के असफल होने से बेटे रणबीर कपूर का न सिर्फ करियर दांव पर लगा, बल्कि फिल्म के असफल होने से रणबीर कपूर को जबरदस्त आर्थिक नुकसान भी हुआ है. क्योंकि रणबीर कपूर और अनुराग बसु दोनो ने मिलकर ‘जग्गा जासूस’ का निर्माण किया है, पर अनुराग बसु को कोसते और उन पर अपना गुस्सा निकालते समय ऋषि कपूर यह भूल गए कि रणबीर कपूर के साथ ही अनुराग बसु का भी पैसा डूबा है.

अंग्रेजी अखबार को खास तौर पर दिए गए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने केवल फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ की असफलता पर अनुराग बसु के संबंध में ही बात की है. इस इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा कि ‘‘अनुराग बसु सच में एक गैर जिम्मेदार निर्देशक हैं. वह अपनी फिल्म पूरी नहीं कर सकते. उनकी वजह से ही ‘जग्गा जासूस’ की दो-तीन प्रदर्शन की तारीखें टली.

फिल्म के प्रदर्शन से एक दिन पहले तक उन्हीं की वजह से फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम रूका हुआ था. मैंने व नीतू ने गुरूवार के दिन फिल्म देखी. बुधवार तक वह मिक्सिंग कर रहे थे. फिल्म देखने पर लगा कि फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को बेमतलब बीस मिनट तक खींचा गया है. गोविंदा से शूटिंग करवायी और फिर उन्हें फिल्म से हटा दिया गया, जबकि रणबीर फिल्म पर पैसा खर्च करने से कभी पीछे नहीं हटे..वगैरह वगैरह..’’

ऋषि कपूर ने इस इंटरव्यू में एकता कपूर से सहमत होने की बात करते हुए कहा ‘‘एकता कपूर ने अपनी फिल्म से निर्देशक को बाहर किया था, जब अनुराग बसु ने ‘काइट्स’ निर्देशित की थी, तब राकेश रोशन को भी तकलीफ हुई थी.’’

ऋषि कपूर के इस इंटरव्यू के आने के बाद गोविंदा काफी प्रसन्न हैं. गोविंदा ने ऋषि कपूर का धन्यवाद अदा करते हुए कहा है ‘‘कम से कम आपने तो इस पर ध्यान दिया. अच्छा खून कभी गलत नहीं बोलता. मैंने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी थी, क्योंकि कपूर परिवार के प्रति मेरे मन में सम्मान है….’’

मगर खुद रणबीर कपूर चुप हैं. उन्होंने फिल्म की असफलता या अनुराग बसु के खिलाफ अब तक कुछ नहीं कहा है. उधर अनुराग बसु भी चुप हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...