Salman Khan : 100 से भी अधिक फिल्म कर चुके अभिनेता सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अधिकतर सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन पिछले कुछ सालों से अभिनेता सलमान खान की फिल्में लगातार फ्लौप हो रही है. दो साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी अपने बजट के बराबर घरेलू बौक्स औफिस पर कमाई नहीं कर सकी थी. नतीजतन यशराज फिलम्स के स्पाई यूनिवर्स में प्रस्तावित सलमान खान की शाहरुख खान के साथ निर्माणाधीन फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई.

लचर अभिनय

जानकारों की मानें, तो सलमान खान की फिल्में न चलने की मुख्य वजह इन फिल्मों में सलमान खान के लचर अभिनय के साथसाथ फिल्म के तमाम दृश्यों में उनके डुप्लीकेट की मौजूदगी को भी ठहराया जा रहा है. ये बात अब मुंबई फिल्म जगत मे किसी से छुपी नहीं है कि सलमान खान की फिल्मों में बीते कुछ साल से उनकी जगह उनके डुप्लीकेट को लेकर शूटिंग की जा रही है. सलमान इन फिल्मों के दृश्यों में बस वहीं नजर आते हैं, जहां उनका चेहरा दिखना जरूरी हो. कुछ फिल्मों के स्पेशल अपीयरेंस, तो उनके डुप्लीकेट ने ही शूट किए, जबकि फिल्म में नाम सलमान खान का गया. ऐसी एक फिल्म आनंद एल राय की ‘जीरो’ भी बताई जाती है.

अभी की फिल्म सिकंदर का तो बहुत ही बुरा हाल है, जो फिल्म की लागत भी नहीं कमा पा रही है, ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से मेकर्स को कुछ राहत जरूर मिल सकती है,लेकिन उसकी भी कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में बौलीवुड के दबंग खान के अभिनय की वो चमक कहां खो कर रह गई है, जिसे दर्शक पिछले कुछ सालों से हर बार इंतजार करते है और बाद में निराश होते है.

हमेशा डटे रहे

हालांकि सलमान की फिल्मी कैरियर में काफी उतारचढ़ाव आए, लेकिन वे हमेशा डटे रहे और आगे बढ़ते रहे. एक बार तो उन्होंने बैक टू बैक 7 फ्लौप फिल्में लव, सूर्यवंशी, जागृति, निश्चय, चंद्रमुखी आदि कई दिए है. साथ ही ये वही अभिनेता है जिन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में भी दी है, मैंने प्यार किया, साजन, मैंने प्यार क्यों किया, बीवी नंबर 1, टाइगर, करण अर्जुन, बजरंगी भाईजान आदि दर्जनों हिट फिल्में भी दी है, जिसमें सलमान खान के अभिनय को आलोचकों ने बहुत सराहा. उनके सहज अभिनय की वजह से एक अच्छी खासी फैन फौलोइंग है और ये फैंस उनकी हर एक फिल्म का बेसब्री से हर साल इंतजार करते हैं, लेकिन इस बार की फिल्म सिकंदर ने दर्शकों को बहुत मायूस किया और फिल्म बुरी तरह पिट गई.

ओवर द टौप ऐक्टिंग

फिल्म सिकंदर की असफलता के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं, फिल्म की कहानी दर्शकों को बे-सिर पैर लगी. एक्शन तो दमदार था, लेकिन कहानी में वो पकड़ नहीं थी, जो दर्शकों को बांध सके. दर्शकों के सोशल मीडिया पर मिली मिक्स्ड रिव्यूज़ का भी असर पड़ा. बहुत से दर्शकों ने फिल्म को ‘ओवर द टौप’ बताया और कहा कि इसमें सलमान खान के स्टारडम का ही सहारा लिया गया है, कंटेंट कमजोर है. इतना ही नहीं उसमें सलमान के रोने के दृश्य देखकर दर्शकों को हंसी आ रही थी यानि ईमोशन में वो बात नहीं थी, जिससे दर्शक फ़ील कर सकें. इसके अलावा, साउथ के निर्देशक और बौलीवुड स्टाइल की मेल न बैठ पाना भी फिल्म की कमजोरी बनी है.

किये संघर्ष

आपको बता दें सलमान फिल्मी बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं. उनके पिता सलीम खान एक्टर, फिल्म निर्माता और स्क्रीन राइटर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना सलमान खान के लिए बिल्कुल आसान नहीं था और न ही वह एक्टर बनना चाहते थे. पहली फिल्म के लिए भी उन्होंने काफी ठोकरें खाई थी, क्योंकि किसी भी निर्माता, निर्देशक को ये विश्वास नहीं था कि सलमान अच्छी ऐक्टिंग कर सकेंगे.

यही वजह थी कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर पहली फिल्म मिलने तक सलमान खान का फिल्मी सफर बहुत कठिन था. सलमान ने एक जगह कहा है कि उन्होंने 15 साल की उम्र में मौडलिंग शुरू कर दी थी. शिक्षा पूरी करने के दौरान वे राइटिंग का काम भी कर रहे थे और दो निर्देशकों के अंडर असिस्टेंट के रूप में काम भी कर रहे थे.

16 साल की उम्र में उन्होंने कई फिल्म मेकर के पास स्क्रिप्ट लेकर गए, लेकिन उन्हे एक निर्देशक बनने के लायक उनकी उम्र कम कहा गया और ऐक्टिंग में कोशिश करने की सलाह दी गई. 18 साल तक उनका यही चलता रहा और अंत में उन्होंने ऐक्टिंग के बारें में सोच और औडिशन देने लगे और उन्हे बीवी हो तो ऐसी फिल्म मिली. हालांकि, इस मूवी में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था, पर फिल्म फ्लौप रही.

मिली कामयाबी

अभिनेता सलमान को पहचान वर्ष 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री भाग्यश्री थी. फिल्म सुपर हिट रही और सलमान को पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. राजश्री प्रोडक्शन के प्रेम के किरदार के रूप में वे इतने सफल हुए कि आज भी सलमान को राजश्री के किसी भी फिल्म में प्रेम नाम दिया जाता है. उनके सहज अभिनय की वजह से उन्होंने बहुत जल्दी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली थी. आज भी उनका नाम एक सफल एक्टर के रूप में ही लिया जाता है, क्योंकि वह आज बॉलीवुड में सक्रिय हैं. सलमान खान का फिल्मी ग्राफ भले ही ऊपरनीचे होता रहा, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने काम से ब्रेक नहीं लिया. उन्होंने अपने कैरियर में कई फ्लौप फिल्में भी दिए, लेकिन इससे उन्होंने अपने हौसले को कभी गिरने नहीं दिया.

गिरते ग्राफ और फ्लॉप फिल्में

पिछले कुछ सालों से अभिनेता सलमान के अभिनय के गिरते ग्राफ और फ्लौप होती फिल्मों की लिस्ट बड़ी होती जा रही है, जिससे देखकर फैन भी मायूस होते जा रहे है है. अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर बौक्स औफिस पर फुस्स साबित हुई है, जिसके बाद से उनके फैंस को उनके कैरियर को लेकर चिंता होने लगी है. इसी को लेकर उनके फैंस ने उनसे मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फैंस ने सलमान से अनुरोध किया कि वे अपनी पुरानी हिट फिल्मों के डायरेक्टर्स के साथ ही काम करें, जिनके साथ काम करते हुए उन्होंने सफल फिल्में दी है, जिसमें कबीर खान और अली अब्बास जफर का नाम उन्होंने सुझाया है. फैंस का मानना है कि सलमान खान ने कबीर खान के साथ बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, वहीं अली अब्बास जफर के साथ की गई सुल्तान जैसी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता था.

देखना यह है कि आने वाले समय में क्या सलमान आने वाली फिल्मों में वाकई दर्शकों के सुझाव को मानकर एक बार फिर से अपनी खोई अभिनय की चमक को बरकरार रख पायेगे या उनके फैंस को फिर से मायूसी मिलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...