बायोपिक के इस दौर में जब लगातार महान हस्तियों पर फिल्में बन रही है, ऐसे में सलमान खान ने भी गामा पहलवान पर एक बायोपिक बनाने का फैसला किया है. लेकिन सलमान कोई फिल्म नहीं बल्कि छोटे पर्दे के लिए एक शो बनाने जा रहे हैं. यह छोटे पर्दे के लिए एक नए तरह की बॅायोपिक होगी. वैसे इससे पहले महाराणा प्रताप और अशोक जैसे ऐतिहासिक किरदारों पर बायोपिक बन चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है. अभी सोनी चैनल पर बाजीराव की बायोपिक भी प्रसारित हो रहा है.

खबरों की मानें तो सलमान खान पहले गामा पहलवान पर फिल्म बनाना चाहते थें लेकिन जब उन्हें पता चला कि जॅान अब्राहम भी इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का फैसला कर चुके हैं तो सलमान ने अपना प्रोजेक्ट रोक लिया.

गामा पहलवान को दुनिया में अजेय पहलवान के रूप में जाना जाता है. गामा एक पहलवान परिवार से ही जुड़े हुए थे और मात्र 10 साल में उन्होंनें पहलवानी करियर की शुरूआत कर दी थी. गामा ने मात्र 17 साल की उम्र में पाकिस्तानी पहलवान रहीम बख्श सुल्तानी बाबा नाम के साथ ड्रा खेलकर चौंका दिया था. बाद में गामा ने दोबारा मुकाबला होने पर सुल्तानी  बाबा को पटखनी भी दी. गामा ने अपने समय के सभी महान पहलवानों चाहें वो स्टाइन्सलास जेब्सजाइको हों या अमेरिका के बेंजामिन रोलर, मौरिस डियाज बेल्जियम के जॅान लेम स्विट्जरलैंड के सभी को हराया था.

सूत्र के अनुसार सलमान के प्रोडक्शन हाऊस ने छोटे पर्दे के लिए गामा के जीवन पर एक सीरियल बनाने का फैसला किया है. इसकी शूटिंग विभाजन के समय गामा के गांव रहे अमृतसर में होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...