राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार उमंग कुमार ने संजय दत्त का उस वक्त साथ दिया, जब जेल से सजा काटकर वापस आने के बाद संजय दत्त की हर फिल्म शुरू होने से पहले ही बंद हो रही थी. ऐसे वक्त में उमंग कुमार ने संजय दत्त व उनकी प्रतिभा पर यकीन कर उनका हौसला बढ़ाते हुए संय दत्त व अदिति राव हादरी को एक साथ लेकर फिल्म ‘भूमि’ बनायी. इतना ही नहीं फिल्म ‘भूमि’ के प्रदर्शन से पहले ही उमंग कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘द गुड महाराजा’ में शीर्ष भूमिका निभाने के लिए संजय दत्त को अनुबंधित किया. संजय दत्त इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी थे. उन्होंने इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट भी कराया था और इस फिल्म में संजय दत्त के लुक की तस्वीर भी जारी हुई थी. लेकिन अब अचानक संजय दत्त ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. इससे बौलीवुड से जुड़े लोग काफी आश्चर्यचकित हैं.
वास्तव में उमंग कुमार की फिल्म ‘द गुड महाराजा’, जामनगर के महाराजा जाम साहेब दिग्विजय सिंह जडेजा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के समय यूरोपीय देश पोलैंड की 640 महिलाओं व बच्चों की जान बचायी थी.
खैर, संजय दत्त ने साफ साफ कह दिया है कि वह अब ‘द गुड महाराजा’ नहीं कर रहे हैं. संजय दत्त के इस कबूलनामे के बाद बौलीवुड में अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका है. संजय दत्त के उमंग कुमार की फिल्म ‘द गुड महाराजा’ को छोड़ने पर कई तरह की बातें की जा रही हैं.
बौलीवुड से जुड़े एक सूत्र का मानना है कि उमंग कुमार निर्देशित फिल्म ‘भूमि’ के बौक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल होने के बाद संजय दत्त का उमंग कुमार से मोहभंग हो गया. इसलिए वह ‘द गुड माहाराजा’ से अलग हो गए. जबकि एक सूत्र का दावा है कि संजय दत्त अब किसी भी विवाद में नहीं फंसना चाहते. इसलिए वह इस फिल्म से अलग हुए हैं. क्योंकि फिल्म ‘द गुड महाराजा’ ,जामनगर के महाराजा जाम साहेब दिग्विजय जडेजा के जीवन पर बन रही है. कुछ दिन पहले ही राजा के परिवार के सदस्यों ने उमंग कुमार को कानूनी नोटिस भेजते हुए फिल्म न बनाने के लिए कहा है. यूं तो उमंग कुमार का दावा है कि वह यह फिल्म बनाएंगे. पर इस विवाद से खुद को दूर रखने के लिए ही संजय दत्त ने यह फिल्म छोड़ दी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन