हिंदी सिनेमा में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई स्टार्स तो ऐसे हैं जो शादीशुदा होते हुए भी, किसी और से भी गुपचुप शादी कर ली थी. हम आपको ये भी बता देना चाहते है कि इन गुपचुप शादियों का आजतक किसी को पता भी नहीं चला है, हालांकि अब धीरे धीरे सबको इन सारी बातों की जानकारी होने लगी है, पर फिर भी बहुत से सितारों की प्रेम कहानी ऐसी है जो आज तक आपको मालूम नहीं है.
आज हम यहां, ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने सीक्रेट अफेयर्स को लेकर मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं और आज भी उनकी ये कहानियां मनोरंजन का विषय बनी हुई हैं.
1. करीना कपूर और ऋतिक रोशन
‘कहो न प्यार है’ ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में अमीषा पटेल से पहले करीना कपूर काम कर रही थीं. करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में एक जगह उनके शॉट को ज्यों का त्यों रखा गया है. कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर ऋतिक और करीना की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. कहा यह भी जाता है कि मां बबिता के कहने पर करीना ने यह फिल्म छोड़ दी थी.
2. मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी
मिथुन और श्रीदेवी भी कभी एक दूसरे को प्यार करते थे, लेकिन यह बात किसी को नहीं पता चली. फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ के सेट पैर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. उस वक़्त मिथुन योगिता बाली से शादी कर चुके थे. मिथुन और श्रीदेवी ने गुपचुप शादी कर ली थी लेकिन मिथुन अपने प्यार को सबके सामने स्वीकार करने से डरते रहे. ये सच जानकर जब मिथुन की पत्नी योगिता ने आत्महत्या की कोशिश की तो वो सब कुछ छोड़ के अपनी पत्नी के पास वापस आ गए. इसके कुछ समय बाद ही श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली.
3. अक्षय कुमार और रवीना टंडन
इन दोनों के अफेयर के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा. 90 के दशक में रवीना टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं. इसी दौरान वो खिलाड़ी अक्षय कुमार को दिल दे बैठीं. फिल्म मोहरा के वक़्त दोनों काफी करीब आ गए थे. रवीना तो इस रिश्ते के लिए सीरियस थीं, लेकिन अक्षय की छवि दिल फेंक आशिक की थी. अक्षय को हर दूसरी लड़की से प्यार हो जाता था. उस वक़्त उनका नाम रेखा से भी जुड़ा था. अक्षय की इस आदत की वजह से रवीना ने इस रिश्ते को ख़त्म करना ही बेहतर समझा.
4. शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय
बॉलीवुड में जिस समय रीना राय का करियर सातवे आसमान पर था, उस वक्त उनका अफेयर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ चल रहा था. किसी काम के सिलसिले में जब रीना लंदन गई हुई थीं, तो शत्रुघ्न ने पूर्व मिस यंग इंडिया रही पूनम चंडीरामणि से शादी कर सबको चौंका दिया था. जब रीना को शादी की खबर लगी तो वो भड़क गईं और तुरंत वापस आकर उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से इसका जवाब मांगा. शादी के कई सालों बाद तक भी वो रीना राय से मिलते रहे. एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला. इस अफेयर के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम को भी पता था.
5. सुरैया और देव आनंद
फिल्म इंडस्ट्री में सुरैया उस समय अपने करियर के चरम पर थीं और देव आनंद फिल्म इंडस्ट्री में उस समय नए थे. इस लव स्टोरी की विलेन बनीं सुरैया की नानी, जिन्हें ये रिश्ता अलग-अलग धर्म के कारण कबूल नहीं था. सुरैया के लिए देव आनंद सब कुछ छोड़ने को तैयार थे, लेकिन अपने घरवालों के कारण सुरैया इस रिश्ते से पीछे हट गईं. रिश्ता टूटने के बाद देव आनंद ने उन्हें कायर तक कह दिया था.