एक वक्त था, जब फिल्म फेस्टिवल का कनेक्शन सिर्फ फिल्मों से होता था. इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर सिर्फ यही हंगामा है कि किस एक्ट्रेस किस लिबास में रेड कार्पेट पर पहुंचीं. इसे लेकर ही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अफसोस जताया है.
अब फिल्मों को छोड़कर इस रेड कार्पेट पर किसी कंपनी का ब्रैंड ऐंबैसडर बनकर देश को रिप्रेजेंट करना अब बड़ी बात हो गई है. कान फिल्म फेस्टिवल में बढ़ते इसी रवैये की ओर ध्यान दिलाते हुए शबाना ने जो ट्वीट किया है, वह इन दिनों वायरल हो रहा है.
शबाना आजमी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि एक वक्त था जब ऐसे फिल्मोत्सव में रेड कार्पेट लुक्स से ज्यादा फिल्मों को अहमियत दी जाती थी. शबाना ने साल 1976 के कान फिल्म फेस्टिवल की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और डायरेक्टर श्याम बेनेगल भी नजर आ रहे हैं. ये हस्तियां तब कान में अपनी फिल्म 'निशांत' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.
आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “1976 कान फेस्टिवल के ऑफिशल सिलेक्शन में थी ‘निशांत’. उस वक्त यहां कितनी सादगी थी. तब फिल्में अहमियत रखती थीं, कपड़े नहीं.”
In Cannes1976 for Nishant in official section.The simplicity of it all. Film was important not the clothes! pic.twitter.com/hmHA2LHCN1
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 15, 2017
अपने ट्वीट में शबाना ने लिखा है, '1976 में कान फेस्टिवल की एक अन्य तस्वीर, निशांत ऑफिशल सिलेक्शन में.'
(1976) Shabana Azmi, Shyam Benegal and Smita Patil at Cannes, for film 'Nishant'.#Hindi #Cinema pic.twitter.com/FgDYLfdPaf
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी