शक्ति कपूर की बेटी व अभिनेत्री श्रद्धा कपूर निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हैं. वैसे ‘रॉक ऑन 2’ और ‘ओ के जानू’ जैसी उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी हैं, मगर इससे उनके करियर पर कोई असर नहीं हुआ. वह लगातार सफलता की ओर अग्रसर हैं.

इन दिनों वह चेतन भगत के उपन्यास ‘‘हाफ गर्लफ्रेंड’’ पर आधारित इसी नाम की फिल्म में दिल्ली की अमीर लड़की रिया सोमानी का किरदार निभाकर काफी उत्साहित हैं. हाल ही में श्रद्धा कपूर से ‘‘सरिता’’ पत्रिका ने बातचीत की तो श्रद्धा कपूर ने कबूला की निजी जिंदगी में वह भी किसी की हाफ गर्लफ्रेंड रही हैं.

‘‘हाफ गर्लफ्रेंड’’ को कैसे परिभाषित करेंगी?

‘‘हाफ गर्लफ्रेंड’’ को परिभाषित करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘‘मेरी नजर में इस संसार में हर इंसान कई बार हाफ गर्लफ्रेंड या हाफ ब्वायफ्रेंड होता है. वास्तव में हमारी जिंदगी में तमाम ऐसे रिश्ते होते हैं, जिन्हें हम कोई नाम नहीं दे सकते. फिल्म ‘‘हाफ गर्लफ्रेंड’’ की ही तरह मेरा इस बात में यकीन है कि हमारी जिंदगी में एक वक्त वह भी आता है, जब कोई इंसान हमारे लिए दोस्त से बढ़कर होता है. लेकिन वह असल में प्रेमी नहीं होता है. वह दोस्त व प्रेमी के बीच कहीं होता है.’’

फिल्म ‘‘हाफ गर्लफ्रेंड’’ की टैग लाइन है, ‘‘दोस्त से ज्यादा गर्लफ्रेंड से कम’’. निजी जीवन में इस तरह के रिश्तों को कैसे देखती हैं?

मेरी राय में इस तरह की चीजें आज कल बहुत होने लगी हैं. क्योंकि आज की पीढ़ी किसी भी रिश्ते को लेकर कमिटमेंट नहीं करना चाहती या फिर आधा कमिटमेंट करना चाहती है. मैं भी निजी जिंदगी में ऐसे रिश्ते में थी, जहां मैं किसी की हाफ गर्लफ्रेंड रही हूं. क्योंकि उस वक्त मैं भी अपनी तरफ से आश्वस्त नहीं थी कि मैं कितना कमिटमेंट कर सकती हूं या यूं कह सकते हैं कि तब वक्त ठीक नहीं था. सच कहूं तो मुझे भी नहीं पता कि क्या वजहें थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...