कंगना रानौत लगातार विवादों में हैं. इस विवाद के चलते उनका करियर भी दांव पर लगा हुआ है. बौलीवुड दो खेमों मे बंटा हुआ है. कंगना रानौत के साथ खुलकर कोई नहीं बोल रहा है. जबकि वह कई दिग्गज फिल्मकारों व कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. कंगना रानौट की सफलता की असली कहानी फिल्म‘‘तनु वेड्स मनु’’की सफलता के साथ शुरू हुई थी. इस फिल्म के एक निर्माता विनोद बच्चन भी थे, जो कि दस नवंबर को प्रदर्शित हो रही राज कुमार राव व कृति खरबंदा के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘शादी में जरुर आना’’के भी निर्माता हैं.

हाल ही में जब विनोद बच्चन से हमारी मुलाकात हुई, तो हमने उनसे जानना चाहा कि वह तो कभी कंगना रानौत के काफी करीब रहे हैं. पर आज वह कंगना रानौत को लेकर क्या सोचते हैं? इस पर विनोद बच्चन ने कंगना को लेकर जो कुछ कहा, वह बौलीवुड की कार्यशैली के साथ साथ बहुत कुछ बयां करता है. विनोद बच्चन ने हमारे सवाल पर कहा-‘‘कंगना रानौट इमोशनल इंसान है. उनकी जिंदगी का विश्लेषण करुं, तो वह एक अच्छी इंसान है. अपनी जिंदगी में अच्छी सोच रखती हैं. उसे जो सफलता मिली है, वह उकी हकदार है. एक छोटे शहर की लड़की, इस बड़े शहर में जिसका कोई नहीं, उसके लिए कितना मुश्किल रहा होगा, अपनी जगह बना पाना.

इतने बड़े लोगों के बीच शुद्ध हिंदी भाषी लड़की का इतनी बड़ी सफलता पाना सलाम की हकदार है. मैं सोचता हूं कि कंगना जो कर रही हैं या जो कुछ किया है, वह उसमें उसका कितना योगदान है? क्योंकि इमोशनल लोग जब टूट जाते हैं, तो वह दुनिया की नहीं सोचते. कंगना अच्छी अदाकारा हैं, इस बात को उसने साबित किया है. जिस प्लेटफार्म पर भी रही, उस पर उसने खुद को बेहतरीन साबित किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...