पिछले कई सालों से इक्का-दुक्का फिल्मो में छोटे-मोटे रोल कर रही सोहा अली खान लंबे समय के बाद अब एक मजबूत भूमिका में फिल्म '31अक्टूबर' में नजर आएंगीं. और साथ ही बड़े परदे पर वो पहली बार तीन बच्चों की मां भी बन गई हैं.
फिल्म '31 अक्टूबर' में सोहा का किरदार एक सिख महिला का है. सोहा कहती है "फिल्म में मेरे तीन बच्चें हैं और रियल में अम्मा (शर्मीला टैगोर) के तीन बच्चे हैं. फिल्म में जब मैंने एक सीन में बिंदी लगाई तो सबने कहा तुम अम्मा जैसी दिख रही हो."
सोहा आगे बताती हैं कि फिल्म में वो एक पॉवरफुल सिख महिला का किरदार निभा रही हैं और परदे पर पहली बार तीन बच्चों की माँ बनी है. पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी की ह्त्या के बाद के पंजाब के एक सिख परिवार पर गुजरीं घटनाओं की इस कहानी को लेकर काफी हो-हल्ला हो चुका है.
बेहद विवादित और सेंसिटव विषय होने की वजह से फिल्म बनाने से लेकर सेंसर से पास करवाने तक फिल्म के निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल और निर्माता हैरी सचदेव का दम निकल गया था.
वे बताते हैं कि उन्होंने पूरे 9 महीने सेंसर बोर्ड ऑफिस के चक्कर लगाएं. शुरू में सेंसर बोर्ड फिल्म में 40 कट देने के बाद सर्टिफिकेट देने को तैयार हुआ था लेकिन बाद में सिर्फ 9 कट में फिल्म पास हुई.