ये बात तो हर कोई जानता है और ये बात सच भी है कि प्यार के बारे में हमें आधी बातें फिल्मों से पता चलती हैं और अपनी जिन्दगी में प्यार करते वक्त हम ख़ुद को किसी फिल्मी हीरो या हीरोइन से कम नहीं समझते हैं.

ऐसे में दिमाग में कई बार ये सवाल आता है कि जब इन सितारों को प्यार होता होगा, तब कैसा होता होगा? वैसे बॉलीवुड के कई कपल्स ऐसे थे, जिनके प्यार की शुरुआत बस स्टैंड या ऑफिस में नहीं, बल्कि फिल्मों के सेट पर ही हुई थी.

आईये हम आपको बताते हैं कि किन फिल्मी जोड़ियों के प्यार की शुरुआत, फिल्मों के सेट से हुई और वे किन फिल्मों की शूटिंग करते वक्त एक दूसरे के दीवाने हो गए.

अभिषेक बच्चन – ऐश्वर्या राय

फिल्म : गुरु

दुनिया को अभी भी याद है ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी. करिश्मा कपूर से रिश्ते आगे न बढ़ने के बाद, अभिषेक ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरारे’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के क़रीब आये. उनका प्यार परवान चढ़ा, मणि रत्नम की फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान. ऐश्वर्या को जूनियर बी का सेंस ऑफ़ ह्यूमर ज़रूर पसंद आया होगा.

2. सैफ – करीना

फिल्म – टशन

करीना और शाहिद का रिलेशनशिप हाई स्कूल लव स्टोरी की तरह एंड हुआ था. करीना को सैफ़ में Mature और समझदार पार्टनर दिखा. दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं ‘टशन’ फिल्म के दौरान. उसके बाद ही उनके रिलेशनशिप के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में फैल गए.

3. रणबीर कपूर – कटरीना कैफ

फिल्म: अजब प्रेम की गजब कहानी

इन दोनों के रिलेशनशिप का ख़ुलासा हुआ था स्पेन के बीच पर छुट्टी मानते रणबीर-कटरीना की फ़ोटो के साथ. तब से अभी तक दोनों का रिलेशनशिप ऑन-ऑफ चलता रहा है. किसी को नहीं पता कि ये रिलेशनशिप में हैं भी या नही!

4. रणवीर सिंह – अनुष्का शर्मा

फिल्म : बैंड, बाजा, बारात

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा यूं तो अब अलग-अलग कपल हैं, लेकिन कभी ये भी कपल हुआ करते थे. रणवीर सिंह और अनुष्का करीब आये थे अपनी फिल्म बैंड, बाजा, बारात से. वैसे फिल्म में इनकी केमिस्ट्री ने आग लगा दी थी और फिल्म के बाहर इनके रिलेशनशिप ने. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन चला नहीं.

5. अजय देवगन – काजोल

फिल्म: प्यार तो होना ही था

राहुल-अंजलि की जोड़ी भले ही बेस्ट जोड़ी थी, लेकिन काजोल ने अपने रियल लाइफ ‘राहुल’ के लिए चुना अजय देवगन को. इन दोनों के प्यार की शुरुआत हुई, ‘प्यार तो होना ही था’ के सेट पर. कमाल है, फिल्म का नाम भी सही था!

6. रितेश देशमुख – जेनेलिया

फिल्म : तुझे मेरी कसम

अपनी पहली ही फिल्म में ये दोनों न्यूकमर्स एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. दोनों ने बाद में भी कुछ और फिल्में भी साथ में की, जिन्होंने दोनों को और पास आने का मौका दिया. दोनों ने साल 2012 में शादी भी कर ली. इन्हें बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल का खिताब भी मिला हुआ है.

7. ट्विंकल खन्ना – अक्षय कुमार

फिल्म : इंटरनेशनल खिलाड़ी

वैसे तो इस फिल्म में अक्षय और रेखा के अफेयर के चर्चे भी खूब चले थे, लेकिन कहते हैं कि इसी फिल्म के बाद ट्विंकल खन्ना ने अपनी फ्रेंड शिल्पा शेट्टी के बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार को पसंद कर लिया था. दोनों का अफेयर इसी समय शुरू हुआ था, हालांकि तब अक्षय शिल्पा को डेट कर रहे थे.

8. रणवीर सिंह – दीपिका पदुकोण

फिल्म : रामलीला

ये दोनों इस वक़्त के बेस्ट कपल के रूप में जाने जाते हैं. रणवीर जितने मस्तमौला हैं, दीपिका उतनी ही सहज. दोनों के प्यार की शुरुआत सने लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ के सेट पर हुई. ये प्यार इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में भी दिखा.

9. अनुष्का – विराट

एक कमर्शियल

विराट-अनुष्का की जोड़ी में विराट बॉलीवुड से नहीं हैं, तो क्या हुआ. उनके प्रशंसक भी किसी स्टार से कम नहीं. इन दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी एक शैम्पू के ऐड शूट के दौरान.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...