सुशांत सिंह का अहम और गुस्सा और बिगड़ी हुई आदतें इस कदर सिर चढ़कर बोलने लगी है कि वह किसी भी इंसान का अपमान करने से बाज नहीं आते हैं. उनके निजी स्वभाव का असर अब धीरे धीरे उनके करियर पर भी पड़ने लगा है.

यूं तो सुशांत सिंह राजपूत ने 2008 में टीवी सीरियल में अभिनय करते हुए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. पर उन्हें शोहरत मिली सीरियल ‘‘पवित्र रिश्ता’’ से, जिसे वह अभी भी भुनाते आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में फिल्म ‘‘कई पो छे’’ से फिल्मों में कदम रखा था. लेकिन इसके बाद प्रदर्शित उनकी फिल्मों ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डिटेक्टिब ब्योमकेश बक्शी’’ को सफलता नहीं मिली. फिल्म ‘पी के’ में सुशांत ने छोटा सा किरदार निभाया था, पर इस सफल फिल्म में आमिर खान व अनुष्का शर्मा थीं. फिल्म ‘‘एम एस धोनी : अनटोल्ड स्टोरी’ ने किसी तरह बाक्स आफिस पर अपनी सफलता दर्ज करायी थी. पर उसके बाद उनका दिमाग आसमान पर पहुंच गया.

फिल्म ‘‘राब्ता’ ’के समय उनके अभिनय की बजाय कृति सैनन के साथ उनके रिश्तों की ही चर्चा होती रही. फिल्म के प्रमोशन के समय सुशांत सिंह राजपूत खुद को बौलीवुड का सबसे बड़ा महान कलाकार के एटीट्यूड के साथ पेश आए. अहम रावण का नहीं चला, तो भला सुशांत सिंह राजपूत किस खेत की मूली हैं. फिल्म ‘‘राब्ता’’ की बाक्स आफिस पर बुरी दुर्गति हुई. इसके बावजूद सुशांत सिंह राजपूत के एटीट्यूड में अंतर नहीं आया. ‘‘एम एस धोनी : अनटोल्ड स्टोरी’’ के चलते सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ चार फिल्में ‘चंदा मामा दूर के’, ‘केदारनाथ’, ‘रौ’ और ‘ड्राइव’ अनुबंधित कर ली थी. मगर फिल्म ‘राब्ता’ के बाक्स आफिस परिणाम के बाद ‘रौ’ से सुशांत का नाता खत्म हो गया, वैसे सुशांत सिंह राजपूत का दावा है कि उन्होंने खुद फिल्म ‘रौ’ छोड़ी और निर्माता को चार करोड़ रूपए लौटा दिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...