टीवी कलाकार से फिल्म अभिनेता बने सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी करियर पर बारीकी से दृष्टिपात किया जाए, तो अब तक उनकी एक भी फिल्म सफल नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म ‘‘काई पो छे’’ को सराहा गया था, जबकि इसमें उनके अलावा अमित साध व कई दूसरे कलाकार भी थे. इसके बावजूद इस फिल्म को आर्थिक रूप से कोई खास सफलता नही मिली थी. उसके बाद ‘शुद्ध देशी रोमांस’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ और ‘राब्ता’ बाक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल रहीं. फिल्म ‘पी के’ को जबरदस्त सफलता मिली थी, लेकिन इसमें मुख्य भूमिका आमीर खान व अनुष्का शर्मा की थी. फिल्म ‘पी के’ में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार छोटा, बामुश्किल पांच मिनट का था.
सुशांत का दावा है कि उनकी फिल्म ‘एम एस धोनी’ हिट है, पर ट्रेड पंडित ऐसा नही मानते. इसके बावजूद सुशांत सिंह राजपूत के बिजनेस मैनेजरों की मशक्कत के चलते सुशांत सिंह राजपूत को एक साथ ‘रौ’, ‘केदारनाथ’, ‘चंदामामा दूर के’, ‘ड्राइव’ जैसी फिल्में मिल गयी, और सुशांत सिंह राजपूत का दिमाग इस कदर खराब हुआ कि उन्होंने बंटी वालिया की फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ यानी कि ‘रौ’ की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले ही छोड़ दिया. इस पर बंटी वालिया ने सुशांत सिंह राजपूत के नाम सोशल मीडिया पर खुला पत्र लिखकर जमकर खरी खोटी सुनायी. इसके बाद सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रशंसक भी उनको घमंडी की संज्ञा दे रहे हैं. मगर अहम में चूर सुशांत सिंह राजपूत को इसकी परवाह नही है.
सूत्रों की माने तो सुशांत सिंह ने फिल्मकार संजय पूरण सिंह चौहान को इस कदर परेशान किया कि वह संजय की फिल्म ‘चंदमामा दूर के’ की शूटिंग करने की बजाय ‘केदारनाथ’ की शूटिंग करनी शुरू कर दी थी, जिसकी वजह से सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म ‘चंदामामा दूर के’ बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है.