छोटे परदे पर पिछले 8 सालो से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' प्रसारित किया जा रहा है. देखा जाए तो सब टीवी पर आने वाला यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है. लेकिन अब लगने लगा है कि आपके चहेते शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए शायद मुसीबत की घड़ी आ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस शो में हाल ही में कई आरोप लगाये गये हैं. आपको बता दें कि एक सिख समुदाय ने शो पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस शो में गुरु गोविंद सिंह जी के जीवित स्वरुप को दिखाया गया है, जो उनके धर्म के खिलाफ है. कोई भी इंसान गुरू के जीवित स्वरूप को धारण नहीं कर सकता. ये सिखों की धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है. इस कारण से यह कामेडी शो अब विवादों के घेरे में फंस गया है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इस शो पर बैन लगाने की मांग भी की है.

अब इस शो के बारे में एक और बुरी खबर यह भी आ रही है कि दुनिया को हिलाने वाले पत्रकार पोपटलाल भी इस शो से अलग होने वाले हैं. पोपटलाल का शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से हुए विवाद के कारण वह जल्द ही शो छोड़कर जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'पोपटलाल' यानी श्याम पाठक की निर्माताओं के साथ जबरदस्त बहस हुई, जिसके बाद उन्हें शो छोड़ने के लिए कह दिया गया था.

दरअसल बात यह है कि हाल ही में श्याम पाठक और जेठालाल यानी दिलीप जोशी किसी इवेंट के लिए लंदन गए थे. इस दौरान दिलीप जोशी ने तो शो मेकर्स को लंदन जाने की जानकारी दे दी थी, लेकिन श्याम ने अपने जाने की कोई जानकारी नहीं दी. जिस वजह से शो मेकर्स ने श्याम का सेट पर काफी देर तक इंतजार किया था. उसके बाद जब श्याम सेट पर आये तो प्रोड्यूसर और श्याम के बीच काफी विवाद खड़ा हो गया और असित मोदी ने श्याम को सेट पर से जाने को कह दिया. हालांकि अब तक शो के प्रोड्यूसर और श्याम की तरफ से इस बात का कोई जवाब नहीं आया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...