बॉलीवुड की कुछ कहानियां बेहद स्याह नजर आती हैं और उन पर भरोसा करना भी काफी कठिन है. बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिनकी मौत की कहानी पर किसी को भी भरोसा नहीं हुआ था. और आज भी इनकी मौत का राज इनके साथ ही दफन हो गया है.
दिव्या भारती
‘शोला और शबनम’, ‘दीवाना’ और रंग जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी चुलबुली अदाकारी और खूबसूरती आज भी दर्शक की जेहन में हैं. दिव्या भारती उन कलाकारों में गिनी जाती है जिनका करियर महज कुछ वर्षों का रहा. दिव्या भारती की पहली हिंदी फिल्म ‘विश्वात्मा’ थी और वो तेजी से सफलता की सीढियां चढ रही थीं. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में महज 4 साल बिताकर मौत को गले लगाने वाली क्यूट और बबली अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत के पीछे की सच्चाई से भी कोई वाकिफ नहीं है.
लोगों का मानना है कि 19 अप्रैल, 1993 के दिन दिव्या भारती ने अपनी बिल्डिंग के पांचवें माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों और किसके कहने पर किया यह कोई नहीं जानता. कुछ का तो यह भी कहना है कि दिव्या भारती को किसी ने धक्का देकर मार डाला था. इतने साल बीत जाने के बाद भी उनकी मौत पर का राज बरकरार है. दिव्या भारती की तरह बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनकी मौत का राज, राज ही है.
जिया खान
रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून 2013 को मौत को गले लगा लिया. पुलिस की जांच के मुताबिक जिया खान ने आत्महत्या की थी, लेकिन उनके परिजन के मुताबिक जिया की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को आरोपी बनाया था. सूरज पंचोली और जिया खान कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे. सूरज से पुलिस ने काफी पूछताछ की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. जिया की बॉडी उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटकी मिली थी लेकिन मुंबई पुलिस किसी भी संतोषजनक नतीजे पर नहीं पहुंची. इस मामले में एफबीआई भी इन्वॉल्व हो चुकी है. फिलहाल मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है.
परवीन बॉबी
22 जनवरी 2005 को उस समय बॉलीवुड सदमे में आ गया, जब दिग्गज अदाकारा परवीन बॉबी के निधन की खबर आई. वे दक्षिण मुंबई स्थित अपने घर में मृत मिलीं. बॉलीवुड में अपने बोल्ड अदाओं से दर्शकों को हैरान करने वाली अभिनेत्री ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी. जब उनकी मौत की खबर आई, तो हर वो शख्स हैरान हो गया जो उन्हें थोड़ा-सा भी जानता था. परवीन बॉबी की मौत किस कारण हुई यह अभी तक पहेली बनी हुई है. कहा जाता है कि उनकी मौत की खबर भी दो दिन बाद लोगों को पता चली थी.
सिल्क स्मिता
दक्षिण भारतीय सिनेमा की पूर्व अभिनेत्री सिल्क स्मिता को कौन नहीं जानता. अपने जमाने में बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर शुमार सिल्क उर्फ विजयलक्ष्मी को एक विवादित एक्ट्रेस में भी गिना जाता है. उन्होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, वहीं उनकी मौत भी एक रहस्य बन गई. सिल्क स्मिता 23 सितंबर, 1996 को मात्र 36 की उम्र में चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. सिल्क स्मिता को शोहरत तो खूब मिली, लेकिन अकेलापन उन्हें डसने लगा था. धीरे-धीरे वे शराब और नशे की गिरफ्त में आ गईं. शायद नशे की लत के कारण उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी. उनकी कहानी पर फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ भी बनी जिसमें विद्या बालन ने सिल्क का किरदार निभाया.
नफीसा जोसेफ
साल 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली नफीसा जोसेफ साल 2004 में मात्र 25 साल की उम्र में वे फंदे पर झूल गईं. नफीसा की पहचान एक मॉडल के साथ-साथ MTV के होस्ट की भी थी. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘ताल’ में काम किया था. लेकिन उन्होंने आत्महत्या क्यों की इस पर रहस्य बरकरार है.
विवेका बाबजी
मॉडल जगत में पहचान बना चुकी विवेका बाबजी 2010 में मुंबई स्थित अपने घर में पंखे पर लटकी मृत पाई गईं. पुलिस के अनुसार डिप्रेशन के चलते विवेका ने सुसाइड किया था. लेकिन अपनी डायरी में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने बॉयफ्रेंड गौतम वोहरा को ठहराया. लेकिन उनके और गौतम के बीच ऐसा क्या हुआ था कि बात आत्महत्या तक जा पंहुची, इसका खुलासा हो ही नहीं पाया.