फिल्मों से ज्यादा रोचक होती हैं फिल्मों के पीछे की कहानियां. आज हम आपके लिए कई पुराने इंटरव्यूज और पुरानी कई खबरों से जोड़कर, फिल्मों के पर्दे के पीछे से कुछ बहुत ही रोचक और मनोरंजक कहानियां लेकर आए हैं. फिल्म हिट या फ्लॉप होने के बाद ये बातें आपको कोई नहीं बताएगा, लेकिन ये जानना आपके लिए जरूरी भी है और ये काफी रोचक भी है.
अनसुनी हैं बॉलीवुड की ये रोचक बातें…
1. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम की रिलीज से पहले अभिनेता राज कपूर ने शराब पीना और नॉनवेज खाना छोड़ दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि इससे उनकी फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है.
2. ये बात आपको जाननी चाहिए कि जितेन्द्र ने अपने करियर की शुरुआत बॉडी डबल से की थी और ये शुरुआत थी फिल्म ‘नवरंग’ में अभिनेत्री संध्या के लिए.
3. बॉलीवुड फिल्मों के इतिहास में अभिनेत्री वहीदा रेहमान अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मां और प्रेमिका दोंनो का किरदार निभाया है. वहीदा फिल्म ‘अदालत’ में उनकी प्रेमिका और फिल्म ‘त्रिशूल’ में अमिताभ की मां बनी थी.
4. साल 1960 में आई फिल्म ‘मुग्ल-ए-आजम’ तीन भाषाओं हिन्दी, इंग्लिश और तमिल में बनी थी, जिसके सारे सीन तान बार शूट हुए थे. तमिल भषा मे बनी फिल्म के फ्लॉप होते ही अंग्रेजी में बनी फिल्म को तुरंत हटा दिया गया था.
5. हम आपको वो बात बता रहे हैं, जो बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि फिल्म ‘शहंशाह’ की कहानी अभिनेत्री जया भादुड़ी ने लिखी थी.
6. आपको फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ तो याद ही होगी, इस मशहूर फिल्म का गाना का एक बहुत ही लोकप्रिय गाना ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ उस समय एक पाकिस्तानी स्कूल द्वारा बतौर स्कूल एंथम ले लिया गया था.
7. क्या आप ये बात जानते हैं कि मशहूर गायक मोहम्मद रफी बॉक्सिंग के शौकीन थे, शिकागो में एक यात्रा के दौरान उन्होंने आयोजकों से मोहम्मद अली से मिलने की इच्छा जताई. जब मोहम्मद अली को ये बात मालूम हुई तो वे खुद ही रफी साहब से मिलने उनके होटल पहुंच गए थे.
8. फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में शाहरुख द्वारा पहनी गई मशहूर काली लैदर जैकेट असल में उदय चोपड़ा की थी, जो उन्होंने केलिफोर्निया में हार्ले डेविडसन स्टोर से खरीदी थी.
9. सदी की मशहूर फिल्मों में से एक मानी जाने वाली फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह के किरदार के लिए पहले अभिनेता अमजद खान के बदले डैनी डेन्जोंगपा को लेने की बात हो रही थी. पर जावेद अख्तर के अनुसार डैनी की आवाज गब्बर के किरदार के लिए काफी पतली थी, इसलिए बाद में ये प्लान बदल दिया गया.
10. आपको जानकर हैरानी होगी और साथ में आपकी हंसी भी छूट जाएगी, जब आपको ये बात मालूम चलेगी कि फिल्म शोले में धर्मेंद्र, पहले ठाकुर बल्देव सिंह का किरदार निभाना चाहते थे, पर बाद में जब उन्हें पता चला कि हेमा मालिनी, वीरू के साथ होंगी तो उन्होंने अपना इरादा बदल लिया.
इतना ही नहीं धर्मेंद्र सेट पर लाइट बॉय को पैसे भी दिया करते थे, ताकि वो गलती करे और उन दोनों के सीन बार-बार शूट हों.