बौलीवुड में समलैंगिक रिश्ते पर कई सारी फिल्में भी बनी हैं, जो कंट्रोवर्सी में भी रहीं, लेकिन देखा जाए, तो इन फिल्मों में सिर्फ पोर्न दिखाए गए हैं. समलैंगिक जोड़े को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिल्म में ये चीजें नहीं दिखाई जाती है, सिर्फ चस्का के लिए समलैंगिक फिल्में बनाई जाती हैं. इनमें कोई व्यवहारिक बातें नहीं की गई हैं.
https://www.instagram.com/reel/C9hjW5lsm7I/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
फिल्म निर्मताओं में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि होमोसेक्सुअल आधारित फिल्म में ये दिखाएं कि सेम सेक्स जोड़े बुढ़ापे तक साथ रहें और उनके रिश्तेदार आसानी से इन्हें स्वीकार करें.
हालांकि सदियों पहले भी समलैंगिक रिश्ते बनते थे, लेकिन इसका कोई कानून नहीं था. उस समय किसी को पता भी नहीं चलता था कि कौन होमोसेक्सुअल है, लेकिन कुछ सालों पहले समलैंगिक रिश्ते का मामला सुप्रिम कोर्ट तक पहुंच गया. सुप्रिम कोर्ट ने समलैंगिक शादियों को मान्यता देने से इनकार कर दिया. हालांकि सुप्रिम कोर्ट की तरफ से समलैंगिक समुदाय के खिलाफ भेदभाव को रोकने के लिए कई दिशानिर्देश भी जारी किए. सीजेआई ने समलैंगिक जोड़े को बच्चा गोद लेने का भी अधिकार दिया है.
आज इस आर्टिकल में कुछ गे फिल्में और लेस्बियन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो विवादों में रही.
lesbian पर बनने वाली फेमस फिल्में
अनफ्रीडम (2015)
अनफ्रीडम फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. इसमें दो लड़कियों की प्रेम कहानी दिखाया गया है, जो समाज में अपनी शादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ती है. दोनों लड़कियों के बीच कई बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए हैं. यह उस समय की विवादित फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को कई सीन्स के लिए सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था.