भारत में हर साल करीब 140 फिल्में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री रिलीज करती है. उत्तर प्रदेश-बिहार-उत्तराखंड कई हिस्सों में ये फिल्में धूम मचाती है. पर इनकी कमाई और इनके अभिनेताओं की कमाई कितनी होती है, इस पर शायद ही किसी की नजर जाती है.
भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म मनोज तिवारी की 'ससुरा बड़ा पइसा वाला' है. इसकी कमाई 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता भी बॉलीवुड अभिनेताओं के जितनी ही कमाई करते हैं. ऐसे ही भोजपुरी फिल्मों के कुछ अभिनेता भी हैं जो मशहूर भी हैं और कमाई भी अच्छी कर लेते हैं.
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी की फीस 50 से 55 लाख है. मनोज तिवारी अब राजनेता बन चुके हैं. वह दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष हैं. लेकिन आज भी वह भोजपुरी फिल्मों के सबसे महंगे अभिनेता हैं. वह मौका निकाल-निकाल कर दिल्ली से पटना जाते हैं. वहां से फिल्में कर के लौट आते हैं. हालांकि अब वह कैरियर के ढलान पर हैं. लेकिन बावजूद इसके इनकी फीस कम नहीं हो रही. उनकी आखिरी फिल्में “अंधा कौन” और “यादव जी पान वाले”. मनोज ने भोजपुरी फिल्म जगत में फिल्म “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से कदम रखा था. इसके बाद वह हिट होते गए.
रवि किशन
रवि किशन की फीस 50 लाख है. बॉलीवुड फिल्मों से असफल होकर भोजपुरी फिल्मों का रुख करने वाले रवि किशन आज भी 15 से 20 भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा होते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि उनका स्वर्णिम दौर अब निकल चुका है. लेकिन रवि ने अपनी फीस नहीं घटाई. एक दौर में वह भोजपुरी फिल्मों के बिग बी जैसी उपाधियां पाने लगे थे. लेकिन पिछले साल उनकी 'लव और राजनीति' और 2015 में 'पंडित जी बताई न बियाह कब होई 2' ही आ पाईं. इन दिनों वह फिर से बॉलीवुड और दक्षिण के सिनेमा में लौट गए हैं.