एटली कुमार के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म ‘मर्सल’ ने बौक्स आफिस पर धमाल मचाने के साथ ही साथ सियासत में भी गदर मचाया हुआ है. जी हां, यह फिल्म जीएसटी, नोटबंदी और डिजिटल इंडिया पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में है. जिसके बाद इसका काफी विरोध किया गया. विरोध होने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने माफी मांगते हुए इस डायलाग को फिल्म से हटाने की पेशकश की है.
बता दें कि मर्सल 18 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंची और दर्शकों ने उसे खूब प्यार दिया. चेन्नई में तो इस फिल्म ने चार दिन में ही 5.49 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. नार्थ अमेरिका में इस फिल्म ने 21 अक्टूबर तक 10.6 लाख डालर जमा किये थे. गौर करने वाली बात ये है कि मर्सल ने ओवरसीज में कुछ जगहों पर अजय देवगन की गोलमाल अगेन से बेहतर कलेक्शन किया है. मर्सल की इस शानदार कायमाबी को उस वक्त सियासत की नजर लग गयी, जब भारतीय जनता पार्टी ने एक डायलाग में जीएसटी के इस्तेमाल पर आपत्ति जाहिर कर इसका कड़ा विरोध करना शुरू किया.
हंगामा बढ़ा तो प्रोड्यूसर्स ने बीजेपी की बात मानते हुए डायलाग हटाने की बात कही. मर्सल की प्रोड्यूसर हेमा रुकमणी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये माफीनामा लेटर लिखा. फिल्म की सफलता के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने लिखा कि ''पिछले कुछ दिनों से पैदा हुए विवादों से हमें बहुत दुःख हुआ है. 'मर्सल' न तो किसी के खिलाफ है और न ही यह सरकार के खिलाफ कोई विचार रखती है. इस फिल्म का मूल 'आम आदमी के लिए चिकित्सा देखभाल' है. अगर फिल्म ने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसे अपना दर्द मानती हूं और उनसे माफी मांगती हूं.''