टीवी शो ‘नागिन’ से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मौनी रॉय को सलमान खान जल्द अपने होम प्रोडक्शन से बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. सलमान को लगता है कि मौनी का लुक देसी है और वो साड़ी में किसी ट्रेडिशनल इंडियन हीरोइन की तरह लगती हैं. मौनी ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं है, इससे पहले भी बहुत सी टीवी एक्ट्रेसेस बॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं. और ये एक्ट्रेसेस पहले से ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस लगने लगी हैं. बता दें कि प्राची देसाई ने 17 साल की उम्र में टीवी शो ‘कसम से’ (2006) के जरिए कैरियर शुरू किया था. पिछले 11 सालों में प्राची का लुक काफी चेंज हो गया है. प्राची ने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

1. प्राची देसाई

प्राची देसाई ने 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘लाइफ पार्टनर’ (2009), ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ (2010), ‘तेरी मेरी कहानी’ (2012), ‘बोल बच्चन’ (2012), ‘पुलिसगिरी’ (2013), ‘अजहर’ (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है.

2. यामी गौतम

साल 2008 में टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ के जरिए कैरियर शुरू करने वाली यामी ने फिल्म ‘विकी डोनर’ (2012) के जरिए बॉलीवुड में सक्सेसफुल एंट्री की. इसके अलावा उन्होंने ‘एक्शन जैक्सन’ (2014), ‘बदलापुर’ (2015), ‘सनम रे’ (2016), ‘काबिल’ (2017) फिल्मों में काम किया है.

3. हंसिका मोटवानी

हंसिका सबसे पहले टीवी शो ‘देश में निकला होगा चांद’ (2001) में नजर आईं थीं. इसके बाद उन्होंने कई शोज में काम किया. साल 2007 में उन्होंने फिल्म ‘आप का सुरूर’ के जरिए बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री एंट्री की. फिलहाल वो साउथ की फिल्मों में व्यस्त हैं.

4. करिश्मा तन्ना

साल 2001 में टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ से करियर शुरु करने वाली करिश्मा तन्ना ने साल 2005 में फिल्म ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ से बॉलीवुड में एंट्री की, लेकिन उन्हें सक्सेस मिली 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ के जरिए. वे सनी लियोनी के साथ फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में भी नजर आईं.

5. सुरवीन चावला

टीवी शो ‘कही तो होगा’ (2003-07) से करियर स्टार्ट करने वाली सुरवीन ने साल 2014 में फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की. इसके पहले वो कई साउथ और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी थीं. उन्होंने ‘उंगली’ ( 2013), ‘क्रिएचर 3डी’ (2014), ‘वेलकम बैक’ (2015) सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

6. विद्या बालन

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार विद्या भी पहली बार टीवी शो ‘हम पांच’ (1995) में नजर आई थीं. कई कमर्शियल ऐड और म्यूजिक वीडियोज में काम करने के बाद उन्होंने साल 2004 में फिल्म ‘परिणीता’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की. उन्होंने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006), ‘किस्मत कनेक्शन’ (2008), ‘द डर्टी पिक्चर’ (2011), ‘कहानी’ (2012), ‘कहानी -2’ (2016) सहित कई फिल्मों में काम किया है. अभी हाल ही में विद्या की फिल्म “बेगम जान” आई थी.

7. आमना शरीफ

‘कही तो होगा’ (2003-07) के जरिए आमना शरीफ टीवी की पॉपुलर बहू बनीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘आलू चाट’ (2009) के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की. उन्होंने ‘आओ विश करें’ (2009), ‘शक्ल पर मत जा’ (2011), ‘एक विलेन’ (2013) फिल्मों में काम किया है.

8. जेनिफर विंगेट

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू करने वाली जेनिफर को टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (2003-08) और ‘दिल मिल गए’ (2009-10) से पहचान मिली. उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है. बतौर एक्ट्रेस वो कुणाल कोहली के साथ फिल्म ‘फिर से’ (2015) में नजर आ चुकी हैं.

9. सना खान

यूं तो सना खान कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (2012) के जरिए मिली. इसके बाद वो सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ (2014) में नजर आई. उन्होंने ‘वजह तुम हो’ (2014), ‘हल्ला बोल’ (2008) सहित कई फिल्मों में काम किया है.

10. श्वेता तिवारी

टीवी शो ‘कही किसी रोज’ (2001) से करियर शुरू करने वाली श्वेता को असली पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (2001-08) से मिली. साल 2004 में वो पहली बार बिपाशा बसु स्टारर फिल्म ‘मदहोशी’ में नजर आईं. इसके बाद वो ‘आबरा का डाबरा’ (2004) और ‘मिले न मिले हम’ (2011) जैसी कई फिल्मों में दिखीं. श्वेता ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...