‘सब्सटैंस औफ वूमन’ के किरदार निभाते हुए बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली विद्या बालन फिल्म ‘परिणीता’ से ले कर ‘बौबी जासूस’ तक अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों को चौंकाती आई हैं.

हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली अदाकारा विद्या ने इन दिनों यह कह कर दर्शकों को चौंकाया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जासूसी करने वाली हैं.

पेश हैं, विद्या से हुई गुफ्तगू के कुछ अहम अंश:

चर्चा है कि फिल्म ‘बौबी जासूस’ का पात्र आप की अपनी जिंदगी से मिलताजुलता रहा?

फिल्म ‘बौबी जासूस’ में बिलिक्स उर्फ बौबी की अपनी जिंदगी की यात्रा है. जब मैं ने स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब मुझे उस में अपनी जिंदगी की झलक नजर आने लगी थी. मैं निजी जिंदगी में भी छोटेछोटे कदम उठा कर आगे बढ़ रही हूं. पर बौबी और मुझ में एक फर्क है. इस फिल्म में बौबी के पिता उस के खिलाफ हैं, जबकि मेरे पिता व मेरी बड़ी बहन हमेशा मेरे साथ रहे और आज भी साथ हैं. लेकिन मेरी मम्मी मेरे इस निर्णय से नाखुश थीं. मम्मी नहीं चाहती थीं कि मैं अभिनेत्री बनूं.

फिल्म ‘बौबी जासूस’ में बौबी की जो यात्रा है, उस में वूमन ऐंपावरमैंट कहां है, जिस की आप बड़ी हिमायती हैं?

वूमन ऐंपावरमैंट या स्ट्रौंग वूमन मेरे लिए वही है, जो इस बात में विश्वास करती है कि उस की अपनी जिंदगी की डोर उस के अपने हाथों में है. बौबी इसी तरह की लड़की है. बौबी जानती है कि वह अपनी जिंदगी की हर परेशानी से जूझ सकती है. उस की जिंदगी में तमाम अड़चनें आती हैं. पर वह हार नहीं मानती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...