फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ के सेंसर प्रमाणपत्र के मसले पर मुंबई हाई कोर्ट फैसला सुनाएगा. लेकिन फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ के निर्माता अनुराग कश्यप धीरे धीरे घिरते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल जो हालात बन गए हैं, उन हालातों में फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ के 17 जून को रिलीज होने की संभावनाएं कमतर हो गयी हैं. शायद यह बात फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ के निर्माताओं के अलावा पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी समझ चुकी है. मगर अभी तक अनुराग कश्यप ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
जबकि बौलीवुड से जुड़े कुछ सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ के निर्मातागण यह मानकर चल रहे हैं कि उनकी फिल्म 17 जून को रिलीज नहीं हो पाएगी. इसलिए इन लोगों ने कई सूत्रों की मदद से 24 जून को रिलीज होने वाली फिल्मों के निर्माताओं व उन फिल्मों के वितरकों से बात की. उसके बाद अब 24 जून को रिलीज होने वाली राजनीतिक ड्रामा के साथ प्रेम कहानी प्रधान फिल्म ‘‘शोरगुल’’ 24 जून की बजाय 17 जून को तथा टीसीरीज निर्मित और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘‘जुनूनियत’’ भी अब 24 जून की बजाय 17 जून को रिलीज होगी.
इतना ही नहीं अनुराग अपनी दूसरी फिल्म ‘‘रमन राघव 2.0’’ को भी अब 24 जून की बजाय 17 जून को ही रिलीज करने की योजना पर काम कर रहे हैं. इससे 17 जून से ‘उड़ता पंजाब’ के लिए रोके गए सिनेमाघरों में यह फिल्में रिलीज हो जाएंगी. इसके बाद यदि ‘उड़ता पंजाब’ के लिए सब कुछ सही रहा, तो ‘उड़ता पंजाब’ को 24 जून को रिलीज किया जा सकता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन