नेहा कक्कड़ बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है, जो आज जवां धड़कनों की पसंदीदा आवाज बन चुकी है. सबके दिल और दिमाग में सिर्फ नेहा कक्कड़ द्वारा गाये गए गाने ही हैं. कहने का मतलब है कि ये सुर आज के समय के यंगिस्तान को अपना दीवाना बना रहा है. ये बात तो आप जानते ही हैं कि नेहा ने बॉलीवुड को अब तक कई सारे सुपरहिट गाने दिये हैं.
'काला चश्मा' जैसे और कई सारे सुपरहिट गाने गा चुकीं नेहा कक्कड़ के बचपन के बारे में जानकर आपको बहुत हैरानी होगी.
दरअसल, ये बात अब तक बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में संगीत की दुनिया में धीरे-धीरे अपना दबदबा कायम कर रही नेहा का बचपन काफी दयनीय स्थिति में गुजरा है. नेहा का परिवार आर्थिक रूप से इतना कमजोर था कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए भी खुद ही पैसे कमाने पड़ते थे. पढ़ाई किसी भी तरह से बाधित न हो, इसलिए नेहा अपने भाई-बहन के साथ रात में जागरण में गाना गाया करती थीं.
कई जगह दिए गए, कई सारे इंटरव्यूज और नेहा के जीवन से जुड़ी खबरों के अनुसार नेहा अपने बचपन से जुड़ी कई सारी बातों का जिक्र करती रहती हैं. उन्होंने अपने बचपन के संघर्ष के बारे में भी अपने प्रशंसकों से कई ऐसी बातें शेयर की हैं, जिन्हें सुनकर उनके फैन्स भी हैरान हो जाते हैं.
ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि नेहा के पिता की समोसे की एक छोटी सी दुकान थी. उनका बचपन बहुत सी कठिनाइयों में बीता है. नेहा के बारे में शायद अब तक आपको ये बात न मालूम हो कि वे जागरण में गाकर पैसे कमाया करती थीं. सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में नेहा अपने भाई-बहन के साथ शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक जागरण में गाया करती थीं.