बीते दो तीन दिनों से दिल्‍ली में दिन की शुरुआत 'स्मौग' यानी 'स्‍मोक+फौग' के साथ हो रही है. 'स्मौग' का कहर इतना है कि सूरज तक दिखाई नहीं दे रहा. हवा में घुले इस प्रदूषण ने सुबह-सुबह लोगों का दफ्तर पहुंचना मुश्किल कर दिया और हर कोई दिल्‍ली में फैले प्रदूषण के इस जहर के बारे में बात करने लगा. दिल्ली के इस नजारे को देखकर दिल से बस एक ही आवाज आती है कि यहां 'फौग' नहीं बल्कि 'स्मौग' चल रहा है. दिल्‍ली में फैले 'स्मौग' को लेकर कुछ सेलीब्रिटीज ने भी अपने तरीके से लोगों को प्रदूषण के इस खतरे के प्रति सचेत करने की कोशिश की है. एक्‍टर वरुण धवन और बौक्‍सर विजेंद्र सिंह ने अपनी-अपनी एक सेल्‍फी पोस्‍ट की है, जिसमें वह मास्‍क पहने नजर आ रहे हैं.

वरुण ने अपने इस फोटो के साथ ही लोगों को प्रदूषण से जुड़ा एक संदेश भी दिया है. उन्होंने अपने इस पोस्‍ट में लिखा, 'मैं अपनी यह सेल्‍फी सोशल मीडिया पर इसलिए साझा कर रहा हूं, ताकि आप सब को दिखा सकूं कि असल में 'स्मौग' कैसा नजर आता है. वैसे मुझे किसी को भी यह बात समझाने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि इस देश के हजारो नागरिकों की तरह प्रदूषण के इस स्‍तर के लिए मैं भी बराबर का जिम्‍मेदार हूं. लेकिन अब एक-दूसरे पर आरोप लगाने या सरकार को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराने के बजाए, चलो इसे बदलें. यह समय है हरियाली की तरफ बढ़ने का....' वहीं विजेंद्र सिंह ने भी अपनी एक सेल्‍फी पोस्‍ट करते हुए दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण की हालत बयां की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...