करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा सुल्तानिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' शूटिंग के पहले दिन से ही सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म का नाम सुनकर और पोस्टर को देखकर ही समझ आ रही है कि फिल्म पूरी तरह से शादी के मूड वाली है.
आपको बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान की कमबैक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का दिल्ली शेड्यूल पूरा होने पर दिल्ली में जबरदस्त पार्टी हुई और उसके कुछ दिन बाद इस फिल्म की पहली झलक भी दर्शकों के सामने आई थीं. जिसमें फिल्म की चारों लीड एक्ट्रेस खूबसूरत लहंगों में नजर आ रही थीं. बताते चलें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग अब भी चल रही है. हाल ही में इसके दिल्ली शेड्यूल को निबटाया गया था.
फिल्म के इन धमाकों के बीच अब एक और धमाका किया गया है. जी हां, अबकी बार फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया और इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है. फिल्म 18 मई, 2018 को रिलीज होगी.
Badhaai ho, #VeereDiWedding is finally fixed. You're invited #GetReadyForVeereDiWedding #SaveTheDateMay182018 #KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/OWoDqsJiMv
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) October 25, 2017
बता दें कि फिल्म का दूसरा पोस्टर पहले पोस्टर से बिल्कुल हटकर या यूं कहे कि उसके बिल्कुल विपरीत है. इस बार फिल्म की चारों खूबसूरत अदाकारा लहंगों में नहीं बल्कि शेरवानी और पगड़ी पहने नजर आ रही हैं. सोनम कपूर तो भरपूर मस्ती के मूड में हैं, करीना भी अदाएं दिखा रही हैं तो वहीं स्वरा भास्कर कुछ सोचती हुई दिखाई दे रही हैं.
बताते चलें कि मां बनने के बाद करीना कपूर की यह पहली फिल्म है. आखिरी बार वह फिल्म 'की एंड का' में नजर आईं थी. इसके बाद बेटे तैमूर अली खान के जन्म और उनकी परवरिश में बिजी हो गई थीं. इस फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान करीना कपूर के साथ उनके बेटे तैमूर भी मौजूद रहे. इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं. अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर इस फिल्म की प्रोड्यूसर और एकता कपूर इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं. बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' में अनिल कपूर की दोनों बेटियां एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन