ऐसा बहुत कम होता है कि किसी फिल्मकार की पहली ही फिल्म ‘‘कान्स इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में ‘डेब्यू डायरेक्टर’ के प्रतियोगिता खंड का हिस्सा बन जाए. पर यह गौरव भारतीय फिल्मकार जिया उल खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘‘विराम’’ को मिला है.

मोतीहारी, बिहार निवासी एक पुलिस अफसर के बेटे जिया उल खान दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आए थे. बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘‘विराम’’ इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है.

क्या आपने कान्स फिल्म फेस्टिवल को ध्यान में रखकर ही फिल्म ‘‘विराम’’ का निर्माण किया?

हर फिल्मकार का सपना होता है कि उसकी फिल्म ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का हिस्सा बने. हमें खुशी है कि हमारी फिल्म का विश्व प्रीमियर 18 मई को ‘‘कान्स इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में हुआ. हमारी फिल्म के निर्माता हरी मेहरोत्रा 65 साल के हैं. 25-30 साल पहले वह मुंबई में अभिनेता बनने आए थे. कुछ वजहों से उन्हें मुंबई से वापस जाना पड़ा था. अब वह दोबारा वापस आए हैं, तो उनके अपने कुछ सपने हैं. फिल्म बनाना उनका पेषा नहीं पैशन है.

जब हमने फिल्म निर्माण शुरू किया था, तभी यह योजना बनी थी कि हम सबसे पहले अपनी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में ले जाएंगे, उसके बाद भारत में रिलीज करेंगे. आपको पता होगा कि कान्स फिल्म फेस्टिवल का नियम है कि फिल्म सबसे पहले उनके फेस्टिवल में जानी चाहिए, उसके बाद दूसरे किसी फेस्टिवल में भेजी जाए.

फिल्म वास्तव में कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही या उसके बाजार सेक्शन में है?

हमने अपनी फिल्म को ऑफिशियली कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म भेजा था. ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में डेब्यू डायरेक्टर के प्रतियोगिता खंड में हमारी फिल्म ‘विराम’ का चयन हुआ था, जिसे 18 मई को वहां दिखाया गया. प्रतियोगिता खंड में फिल्म होने की वजह से हमें काफी दर्शक मिले. अब हमारी फिल्म के कमाने के अवसर बढ़ गए हैं. पूरे विश्व में 35 देश हैं, जहां भारतीय फिल्म देखी जाती हैं. इसीलिए हमने अपनी फिल्म का ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में प्रीमियर करने का निर्णय लिया. कान्स में मौजूद फिल्मकारों व वितरकों की मांग पर हम इसे बाजार सेक्शन में भी दिखा सकते हैं. अभी 28 मई तक कान फिल्म फेस्टिवल चलेगा.   

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...