‘आश्रम’, ‘ मत्स्य कांड’ और ‘कैंपस डायरीज’ जैसी हार्ड हीटिंग कहानियों से युक्त सफलतम वेब सीरीज प्रसारित करने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म अब ‘‘शिक्षा मंडल’’ नामक वेब सीरीज लेकर आ रहा है.  जिसकी हार्ड-हीटिंग कहानी भारत में एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले की सत्य कथा पर आधारित है.

सईद अहमद अफजल निर्देशित वेब सीरीज ‘शिक्षा मंडल’ में पैसे की ताकत के साथ शिक्षा केंद्र में हो रही मक्कारी.  घोटाला.  धोखा और आपराधिक षडयंत्र को उजागर करेगी.  जिसकी चपेट में आज के युवा विद्यार्थी और उनके अनजान मां-बाप आ रहे हैं. ‘एम एक्स प्लेआर’ पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज में गौहर खान.  गुलशन देवैया और पवन मल्होत्रा अहम किरदरों में नजर आने वाले हैं.

शिक्षा मंडल’’ में गौहर खान  एक कठोर पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी.  जबकि गुलशन देवैया एक मेहनती युवा का किरदार निभा रहे हैं.  जो अपने परिवार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता है. वहीं पवन मल्होत्रा खलनायक है. वही सारी काली करतूतों और गैरकानूनी हलचल के पीछे के मास्टर माइंड है.

एम एक्स प्लेअर के मुख्य कंटेंट अधिकारी गौतम तलवार ने कहा-“हमें अपनी आगामी सामाजिक थ्रिलर ‘ शिक्षा मंडल’ को स्ट्ीम करने में खुशी होगी. हम भारत की सबसे प्रामाणिक कहानियों को बताने और अपने दर्शकों के लिए भरोसेमंद.   और वास्तविक कहानी लाने का प्रयास करते हैं और ‘शिक्षा मंडल’ भी एक ऐसी वेब सीरीज है.  जो इन सभी दायरे में न्याय करती है. ”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...