जब से कंगना रनौत ने हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘‘सिमरन’’ में लेखक के रूप में अपना नाम जुड़वाया है, तब से फिल्म के लेखक व एडीटर अपूर्वा असरानी और कंगना रनौत के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. अपूर्वा असरानी के तमाम विरोधों व तर्कों के बावजूद फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता पूरी तरह से कंगना रनौत पर मेहरबान नजर आ रहे हैं.
अब सूत्रों से जो खबरें आ रही हैं, उन पर यकीन किया जाए, तो फिल्म ‘‘सिमरन’’ में एडीटर के रूप में भी कंगना रनौत का नाम दिया जाने वाला है. सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म के पहले ट्रेलर से फिल्म की पूरी टीम नाराज है. इसलिए अब इसे पुनः एडिट करने की जिम्मेदारी कंगना रनौत ने खुद संभाल ली है. सूत्र बता रहे हैं कि कंगना रनौत जिस तरह से इस फिल्म के साथ काम कर रही हैं, उससे अब फिल्म के लेखक व एडीटर अपूर्वा असरानी के साथ साथ फिल्म की पूरी मार्केटिंग टीम भी कंगना रनौत से खफा चल रही है.
सूत्रों का दावा है कि कंगना रनौत जिस तरह से ट्रेलर में फेरबदल करना चाहती हैं, उससे मार्केटिंग टीम काफी भयभीत है. उन्हें लग रहा है कि यदि यही हाल रहा तो उनके लिए फिल्म की मार्केटिंग करना असंभव हो जाएगा. मजेदार बात यह है कि हर किसी के नाराज होने के बावजूद हंसल मेहता, कंगना की ही हां में हां मिला रहे हैं.
उधर कंगना के नजदीकी सूत्रों की मानें तो 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ के बाद सफलता का स्वाद न चख पाने वाली कंगना रनौत फिल्म ‘‘सिरमन’’ को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं. वह इस फिल्म के हर विभाग में अपनी दखलंदाजी कर इसे सुपर डुपर हिट बनाना चाहती हैं. इसीलिए अब कंगना रनौत एडीटिंग टेबल पर बैठकर यह तय कर रही हैं कि कौन सा दृष्य कब और किस तरह से फिल्म में नजर आएगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन