साल 2012 में दक्षिण कोरिया के गायक साई (PSY) का गाना 'Gangnam Style' जैसे लोकप्रिय हुआ था और दुनियाभर में इस गाने के पीछे लोग पागल हो गए थे.

'Despacito' एक ऐसा ही स्पैनिश गाना है जिसके बोल लोगों को समझ नहीं आ रहे हैं लेकिन इसे जमकर सुना जा रहा है.

ये एक सामान्य रैप सॉन्ग है और इसे आप हनी सिंह या बादशाह के किसी गाने से कंपेयर कर सकते हैं और गाने के बोल का मतलब है, धीरे धीरे या Slowly.

लेकिन इस गाने के चर्चा में आने का कारण है इस गाने की जबर्दस्त वीडियोग्राफी जिसमे प्युर्तो रिको के मशहूर रैपर डैडी यैंकी और पॉप स्टार लुई फोंसी ने गायिकी का जलवा दिखाया है.

इस गाने के चर्चा में आने का कारण मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी हैं क्योंकि इसके एक वर्जन में जस्टिन ने भी जुगलबंदी की है.

हालांकि एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जस्टिन ये भूल गए थे कि इस गाने के बोल क्या हैं और इसके लिए उन्हें दर्शकों की हूटिंग का शिकार भी होना पड़ा था.

लेकिन जस्टिन बीबर ने इस गाने में हिस्सेदारी कर इस स्पैनिश गाने को एक नई ऑडियंस दे दी और गाना चार्टबस्टर बन गया.

जस्टिन बीबर के गाने का कोई वीडियो नहीं बनाया गया है लेकिन एक गाने के रुप में ये यूट्यूब पर उपलब्ध है और इस गाने को आप यहां सुन सकते हैं.

समझ से बाहर

अगर इस गाने को सुनने के बाद आप इसके एक भी शब्द को नहीं समझ पाए तो चिंता की बात नहीं है.

क्योंकि दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो इस गाने पर झूम रहे हैं बिना एक भी शब्द को समझे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...