एक्ट्रेस तनुजा कौन नहीं जानता होगा. वह अपने जमाने की दिलकश अदाकाराओं में से एक थीं. तनुजा की मां शोभना समर्थ और बड़ी बहन नूतन हिंदी फिल्मों की बड़ी स्टार थीं. इसलिए तनुजा का भी हीरोइन बनना लाजमी था.
तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक केदार शर्मा की फिल्म 'हमारी याद आएगी' से की थी. तनुजा को लगता था कि उनकी मां और बहन तो बड़ी स्टार हैं ही, इसलिए वो भी सुपरहिट हीरोइन बनेंगी. लेकिन तनुजा गलत निकलीं. पहली फिल्म में ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उन्होंने सोचा तक नहीं था.
बता दें कि तनुजा को 1960 में उनकी मां शोभना समर्थ ने फिल्म 'छबीली' में लॉन्च किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तनुजा इतने नखरे दिखाती थीं कि पूरी यूनिट उनसे परेशान रहती थी. यही काम उन्होंने केदार शर्मा की फिल्म में भी किया. तनुजा सेट पर हर समय हंसी-मजाक में व्यस्त रहती थीं. लेकिन केदार शर्मा को ये सब बिलकुल पसंद नहीं था.
सूत्रों की मानें तो फिल्म के एक सीन में तनुजा को रोना था लेकिन वो बार-बार हंस रही थीं. ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ. तनुजा अपने काम को बिलकुल भी संजीदगी से नहीं लेती थीं. तनुजा ने केदार शर्मा से कहा कि आज मेरा रोने का मूड नहीं है. इसी बात से नाराज होकर केदार शर्मा ने तनुजा को जोरदार तमाचा जड़ दिया.
ये देखकर पूरी टीम सन्न रह गई. तनुजा रोते हुए केदार शर्मा की शिकायत करने मां शोभना के पास पहुंची. जब तनुजा ने पूरी बात बताई तो मां ने उल्टा तनुजा को एक और थप्पड़ जड़ दिया. क्योंकि वो तनुजा के व्यवहार से अच्छी तरह वाकिफ थीं. अब तनुजा का रो-रोकर बुरा हाल था.