बॉलीवुड सपनों व संभावनाओं की जगह है जहां हर तरह के रचनात्मक काम को लेकर असीमित संभावनाएं हैं. बॉलीवुड में कदम रख रही नई प्रतिभाएं नई नई तकनीक का सहारा लेकर अपने करियर को संवारने में व्यस्त हैं तथा निरंतर सफलता भी दर्ज करा रही है.

तीन वर्ष पहले जब मंडला, मध्यप्रदेश निवासी अमी मिश्रा बिना संगीत का खास प्रशिक्षण लिए मुंबई महानगरी पहुंचे, तो वह बॉलीवुड में किसी को नहीं जनते थें. ऐसे में उन्होंने आधुनिक तकनीक यानी कि व्हाट्सएप का साथ पकड़ा. उन्हें पहली बार में ही सफलता मिल गयी.

मुंबई पहुंचने के बाद अमी मिश्रा ने अपनी पसंद की संगीत की धुन तैयार की, उस पर एक गीत ‘‘हंसी बन गए हो..’’ लिखवाया. इस गीत को खुद की आवाज में स्वरबद्ध कर फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट को उनके व्हाट्सएप पर भेज दिया. एक सप्ताह बाद मुकेश भट्ट ने उन्हें बुलाया और उनका यह गीत फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का हिस्सा बन गया.

फिल्म ‘‘हमारी अधूरी कहानी’’ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली, मगर अमी मिश्रा को नुकसान नहीं हुआ. वह कहते हैं, ‘‘फिल्म की असफलता से मुझे कोई फर्क नही पड़ा. मेरा गाना लोगों को पसंद आया. मुझे गीत ‘हंसी बन गए हो’ के लिए डेब्यू संगीतकार का जीमा अवार्ड मिला. इसके बाद इसी फिल्म के चलते निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्म ‘हाफ गर्ल फ्रेंड’ में मेरा गाना ‘लॉस्ट विदाउट यू..’ रखा. इस गीत को भी काफी सफलता मिली.’’

संगीत का कोई प्रशिक्षण न लेने वाले अमी मिश्रा कहते हैं, ‘‘मैं अपनी जिंदगी के अनुभवों के आधार पर संगीत की धुने व गीत बनाता हूं क्योंकि उससें मैं जुड़ पाता हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...