बौलीवुड एक्ट्रेस मुमताज सन 1973 तक इंडस्ट्री की एक कामयाब एक्ट्रेस बन चुकी थीं. लेकिन बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वैसे तो अमिताभ औऱ मुमताज ने एक साथ ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. लेकिन मुमताज ने एक बार अमिताभ के लिए कुछ ऐसा किया था. जिसकी प्रशंसा बिग बी आज भी करते नहीं थकते.
दरअसल, 1973 में अमिताभ बच्चन और मुमताज फिल्म ‘बंधे हाथ’ के लिए शूटिंग कर रहे थे. मुमताज उन दिनों सेट पर अपनी मर्सिडीज कार से आया करती थीं. जबकि अमिताभ बच्चन एक साधारण सी कार से. अमिताभ ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि फिल्म 'बंधे हाथ' की शूटिंग के दौरान उनकी कोई फिल्म ज्यादा कामयाब नहीं हुई थी.
लेकिन मुमताज ने वो स्टारडम हासिल कर लिया था जिससे वो टौप एक्ट्रेस की कैटेगरी में आ गई थीं. अमिताभ बताते हैं कि इतनी पौपुलर होने के बाद भी उनका व्यवहार मेरे साथ दोस्तों की तरह रहा. वो सेट पर सभी के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाकर रखती थी. जिससे शूटिंग का माहौल भी काफी अच्छा रहता था. बिग बी के मुताबिक एक दिन वो अपने दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार को लेकर बात कर रहे थे.
अमिताभ कह रहे थे जब उनके पास पैसे होंगे तो वो भी मुमताज की तरह मर्सिडीज कार में घूमेंगे. बिग बी की ये बात मुमताज ने सुन ली और अपनी मर्सिडीज कार की चाभी उनके ड्राइवर को देकर अमिताभ की कार लेकर चली गईं. मुमताज ने ड्राइवर से कहा, अमिताभ से कहना जब तक उनका दिल करें, वो इस कार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स