बौलीवुड में इन दिनों शायद पुरानी जोड़ियों को दोहराने का समय चल रहा है. करीब 18 साल पहले नजर आई ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस जोड़ी के अलावा बौलीवुड में एक और हिट एक्टर्स की जोड़ी छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है. खबर है कि 9 साल बाद अक्षय कुमार और एक्टर सैफ अली खान के साथ एक बार फिर मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म की यादों को ताजा करने वाले हैं.
दरसअल अक्षय कुमार जल्द ही टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस शो के पहले एपिसोड के लिए अक्षय कुमार ने सैफ अली खान को बतौर गेस्ट शो में शामिल होने के लिए मना लिया है. इस तरह शो के पहले एपिसोड में अक्षय और सैफ कौमेडी के जरिए फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में अपनी शानदार केमिस्ट्री की फिर से याद दिलाएंगे.
90 के दशक में सुपरहिट रही अक्षय और सैफ की जोड़ी आखिरी बार एक साथ साल 2008 में फिल्म टशन में नजर आई थी. हालांकि इस फिल्म में दोनों स्टार्स बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब देखना यह है कि छोटे पर्दे पर ये जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन कर पाती है या नहीं.
बता दें कि कौमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का पांचवां सीजन आने वाला है, जिसमें अक्षय बतौर सुपर जज नजर आएंगे. हाल ही में अक्षय कुमार ने इस शो के पहले एपिसोड के शूट के दौरान कहा था कि वह कौमेडियन चार्ली चैपलिन के बहुत बड़े फैन हैं. यहां तक कि इतने बड़े फैन कि आज भी वह उनकी तस्वीर अपने वौलेट में रखते हैं. अक्षय ने कहा कि मैं उनकी इस कहावत पर विश्वास करता हूं, जिसमें उन्होंने कहा था, 'जिंदगी को करीब से देखा जाए तो यह एक त्रासदी है, लेकिन दूर से देखने में यह कौमेडी है.'
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन