फिल्म कुली तो याद होगी ना आपको, अमिताभ बच्चन की यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी. शानदार कहानी और एक्टिंग के लिए आज भी ना चाहते हुए इस फिल्म की याद आ ही जाती है. लेकिन इसके याद आने की सिर्फ एक ही नही बल्कि एक वजह और भी है, जो इसे हमारे जहन से जाने नहीं देती. वह एक्शन सीन, जिसमें अमिताभ बच्चन घायल हुए थे. उनकी पेट की अंतड़ियां फट गई थीं. अस्पताल में महीनों तक इलाज चला था. लेकिन इस बारे में किसी को पहले ही आशंका हो गई थी. यहां तक कि बच्चन साहब के एक्सिडेंट होने का उन्हें सपना भी आया था. उसी के दो दिन बाद फिल्म सेट पर वह दुर्घटना हुई थी.

किस्सा बेंगलुरू के यूनिवर्सिटी कैंपस का है, जहां उन दिनों वहां फिल्म शूटिंग हो रही थी. अमिताभ एक दिन काम निपटाने के बाद होटल लौटे खाना खाया और सो गए. अचानक आधी रात को फोन घनघनाया उन्होंने फोन उठाया, तो कौल औपरेटर से पता लगा कि मुंबई से कोई है, और लाइन पर स्मिता पाटिल हैं. पहले उन्हें लगा कोई मजाक कर रहा है तो उन्होंने कौल नहीं ली हालांकि, बाद में सोच में पड़ गए, कहीं सच में तो स्मिता ने कौल नहीं की. इसके बाद फिर दोबारा फोन आया, अमित जी ने इस बार कौल उठा लिया, इधर से स्मिता ने उनसे पूछा कि सब ठीक है न, वह आगे बोलीं कि मैंने सपना देखा, जिसमें आपका एक्सिडेंट हो गया था.

अमिताभ ने उस वक्त तो कह दिया कि सब ठीक है उन्हें कुछ नहीं हुआ. लेकिन स्मिता का वह सपना कुछ बुरा होने की आहट दे रहा था. दो दिना बाद वही हुआ, जिसकी उन्हें आशंका थी. ‘कुली’ के सेट पर पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन शूट हो रहा था, उसी में उन्हें जोरदार घूंसा लगा और वह चोटिल हो गए, जिसका इलाज महीनों तक चला था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...