जेल में सजा काटते हुए संजय दत्त ने अपने करियर व अपनी जिंदगी को लेकर कई तरह की योजनाएं बनानी शुरू कर दी थी. बीच बीच में जब वह पैरोल पर घर आते थे,तो अपनी उन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए काम भी किया करते थे.
जेल में रहते हुए संजय दत्त ने जिस तरह से योजना बनायी थी, उससे उन्हें उम्मीद थी कि जेल से बाहर निकलते ही वह एक बार फिर स्टार की तरह काम करना शुरू कर देंगे. मगर जेल से बाहर आने के बाद उनकी किस्मत साथ नहीं दे रही है.
उनकी जो फिल्में शुरू होने वाली थी, वह सब धीरे धीरे बंद हो गयी. जिस फिल्म के लिए उन्होने लगातार तीन माह तक ट्रेनिंग ली थी, वह फिल्म भी अंततः बंद हो गयी. उधर उनके अपने खास मित्र सलमान खान से भी संबंध बिगड़ गए.
इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो अपने आपको सही अंदाज में लोगों तक पहुंचाने के लिए ही उन्होने अपने मित्र व फिल्मकार राज कुमार हिरानी को अपनी जिंदगी पर फिल्म बनाने के हक दिए थे. मगर संजय दत्त की खराब किस्मत का ही असर है कि यह फिल्म भी शुरू नहीं हो पायी.
खुद राज कुमार हिरानी ने दो साल पहले हमसे बात करते हुए कबूल किया था कि उन्होने संजय दत्त के मुंह से सारी कहानी सुनी और उसी के आधार पर पटकथा लिखी.
बहरहाल,राज कुमार हिरानी ने नवंबर 2014 में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर से संपर्क किया था. रणबीर कपूर ने इस किरदार के लिए हामी भी भर दी थी. उसके बाद खबर आयी थी कि दो चार माह के अंदर ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बीच में तो यह खबर भी आयी थी कि अब यह फिल्म कभी नहीं बनेगी.
सूत्रों की माने तो संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के लटकने की कई वजहें रहीं. एक तरफ संजय दत्त खुद बार बार फिल्म की पटकथा में बदलाव करा रहे थे. तो दूसरी तरफ रणबीर कपूर का करियर डांवाडोल होने के साथ साथ कटरीना कैफ के साथ संबंध खत्म होने के बाद वह अपनी निजी जिंदगी में इस कदर उलझ गए कि वह अपनी खुद की फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ तक पूरी नहीं कर पाए. अभी भी ‘‘जग्गा जासूस’’ के रिलीज होने की कोई संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं.
जेल से बाहर आने के बाद फरवरी माह में पटकथा पढ़कर संजय दत्त ने राज कुमार हिरानी को हरी झंडी दे दी थी.
उसके बाद जून 2016 से शूटिंग शुरू होनी थी,पर नहीं हो पायी. तब कहा गया कि अब अगस्त 2016 से शूटिंग शुरू होगी, पर यह तय हो गया है कि अगस्त माह से इस फिल्म की शूटिंग नहीं शुरू होने वाली है.
बहरहाल,अब राज कुमार हिरानी कैंप से खबर मिली है कि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म जनवरी 2017 में शुरू हो जाएगी. रणबीर कपूर ने कह दिया है कि वह जनवरी 2017 से इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं.
सूत्रों का दावा है कि 2017 के क्रिसमस के मौके पर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म थिएटरों में पहुंच जाएगी.
मगर संशय की स्थिति अभी भी बनी हुई है. क्योंकि संजय दत्त और सलमान खान के रिश्ते बिगड़ चुके हैं. और हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म का जिक्र छिड़ने पर सलमान खान मीडिया से साफ साफ कह चुके हैं कि उनके बिना यह फिल्म कभी नहीं बन सकती.
खैर,हमारी निगाह इस बात पर टिकी हुई है कि राज कुमार हिरानी जनवरी 2017 में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म शुरू कर पाते हैं या नहीं.