स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जहां हाल ही में जहां ‘कोमोलिका’ की एंट्री के बाद फैंस खुश थे तो वहीं अब शो के लीड रोल में नजर आने वाले एक और एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया हैं. जी… ‘मिस्टर बजाज’ के रोल में नजर आने वाले करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

‘मिस्टर बजाज’ के रोल में करण का सफर हुआ खत्म

‘नई कोमोलिका’ के आने के बाद अब ‘मिस्टर बजाज’ यानी करण सिंह ग्रोवर का सफर खत्म हो चुका है, जिसका खुलासा खुद करण ने सोशल मीडिया पर किया है.

ये भी पढ़ें- Nach Baliye 9: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने सेमीफाइनल से पहले किया शो छोड़ने का ऐलान, देखें Video

शो छोड़ने की ये थी वजह

खबरों की माने तो, करण सिंह ग्रोवर अपने मिस्टर बजाज के किरदार से खुश नहीं थे, जिसके लिए करण सिंह ग्रोवर ने एकता कपूर से भी मुलाकात की थी. वह बात अलग है कि, इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है. यही वजह है कि, करण सिंह ग्रोवर ने कसौटी जिंदगी के 2 को छोड़ने का फैसला किया.

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज


हाल ही में करण सिंह ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शो के सेट पर अपनी फेयरवेल पार्टी इंजौय करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी पूरी ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की टीम नजर आ रही है.

करण के लिए हुई फेयरवेल पार्टी

जाने से पहले करण सिंह ग्रोवर के लिए शो के सेट पर धमाकेदार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था. इस बात का खुलासा करण सिंह ग्रोवर ने अपनी इंस्टाग्राम फोटोज कर लिखे कैप्शन में किया. करण सिंह ग्रोवर ने लिखा, इतनी बेहतरीन फेयरवेल पार्टी देने के लिए आप सब का धन्यवाद. आप सब के साथ काम करके मुझे काफी मजा आया. पार्टी के लिए धन्यवाद…. एकता कपूर यहां हम सब आपको काफी मिस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में ‘गोकुलधाम’ पहुंचीं ‘दया बेन’, लेकिन ‘जेठालाल’ को करना होगा इंतजार

बता दें, इससे पहले ‘कोमोलिका’ के रोल में नजर आने वाली हिना खान ने भी शो को बीच मझधार में छोड़ दिया था. वहीं अब ‘मिस्टर बजाज’ यानी करण सिंह ग्रोवर के शो को अलविदा कहने के बाद शो पर क्या असर पड़ता है. करण के इस फैसले से उनके फैंस काफी हैरान हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...