स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नए ट्विस्ट के चलते शो एक बार फिर मजेदार होने वाला है. हाल ही में हमने बताया था कि ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच ‘कायरव’ की कस्टडी की जंग में ‘कार्तिक’ जीत जाएगा, लेकिन ‘कायरव’ को हारने के बाद ‘नायरा’ का नया रिएक्शन देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन….

‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ भेजेगी तलाक के कागज

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को तलाक के कागजात भेजेगी, जिसे देखकर वह भड़क जाएगा. ‘नायरा’ के भेजे गए तलाक के कागज को देखते ही ‘कार्तिक’ गुस्से में इतना आग बबूला हो जाएगा कि वह अपनी सुध-बुध ही खो बैठेगा और कहेगा कि उसने तलाक के कागज भेजकर अच्छा नहीं किया. ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को तलाक देने के लिए राजी हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Precap???? @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan ….. #yerishtakyakehlatahai #naira #kartik #kairav …..

A post shared by shivin_myeverything?❤️ (@kaira_shivin_angels) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में ‘कायरव’ संग ‘वेदिका’ का बर्ताव देख ‘कार्तिक’ लेगा बड़ा फैसला, पढ़े खबर

‘कायरव’ से दूर होने के डर से करेगा केस

तलाक के पेपर्स देखकर कार्तिक को लगेगा कि इससे वह ‘कायरव’ से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो सकता है. ऐसे में ‘कार्तिक’ ‘कैरव’ की कस्टडी के लिए केस लड़ेगा और ‘कायरव’ की कस्टडी जीत जाएगा.

‘नायरा’ का टूटेगा दिल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कायरव’ की कस्टडी ‘कार्तिक’ को मिलने के बाद ‘नायरा’ का दिल टूट जाएगा और उसे लगेगा कि अब ‘कायरव’ के बिना उसके जीने का कोई मतलब नहीं है. ऐसे में एक अचानक ही ‘नायरा’ सिंघानिया सदन से गायब हो जाएगी. ‘नक्क्ष’ ‘नायरा’ को पूरे शहर में ढूढेगा लेकिन उसे अपनी बहन का कोई भी अता-पता नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

‘नायरा’ के लिए परेशान होगा ‘कायरव’

‘नायरा’ के गायब होने से ‘कार्तिक’ को एहसास हो जाएगा कि ‘नायरा’ की इस हालत के लिए वह ही जिम्मेदार है, जिसके चलते ‘नक्क्ष’ के साथ-साथ ‘कार्तिक’ भी ‘नायरा’ को ढूढने में लग जाएगा. वहीं अब देखना ये होगा कि क्या ‘नायरा और कार्तिक’ ‘कायरव’ इन मुश्किलों से जूझकर फिर एक हो पाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...