Navjot Singh Sidhu: हाल ही में क्रिकेटर और कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोशल मीडिया पर कैंसर का देसी इलाज कच्ची हल्दी, नींबू पानी ,नीम के पत्ते और खट्टे फलों का सेवन बता कर यह दावा किया कि यह सब देसी इलाज करने के बाद उनकी पत्नी का ब्रैस्ट कैंसर जो चौथे स्टेज पर पहुंच गया था वह पूरी तरह ठीक हो गया और इसके बाद उनकी पत्नी पूरी तरह कैंसर से मुक्त हो गई हैं.
सिद्धू के अनुसार उनकी पत्नी की कैंसर से मुक्ति की वजह सही डाइट अनुशासन सही खानपान है ना कि दवाइयां और अस्पताल में किया गया सही इलाज है. सिद्धू के इस दावे ने मेडिकल की दुनिया में तहलका मचा दिया क्योंकि यह दावा पूरी तरह बिल्कुल गलत है. कैंसर जैसी भयानक बीमारी का इलाज यह देसी नुस्खे नहीं बल्कि सही ट्रीटमेंट है, जो न सिर्फ कैंसर को फैलने से रोकता है बल्कि अगर सही समय पर इलाज हो जाए तो कैंसर खत्म होने के लिए भी कारगर सिद्ध होता है.
इसी महत्वपूर्ण बात को मद्दे नजर रखते हुए टाटा मेमोरियल अस्पताल के 262 डौक्टरों ने एक बयान पर हस्ताक्षर करके लोगों के बीच जारी किया है इस बयान में अस्पताल प्रशासन ने साफसाफ कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिया गया यह बयान कैंसर मरीजों को गुमराह कर रहा है, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी सिर्फ और सिर्फ इलाज से ठीक होती है ना कि देसी टोटके से.
टाटा अस्पताल के 262 औकोलौजिस्ट द्वारा साइन किया गया प्रमाण पत्र जिसमें साफसाफ लिखा है कि हमारा लोगों से आग्रह है सिद्धू द्वारा दिए गए अप्रमाणित उपाय का पालन करके अपने उपचारों में देरी कर के अपने आप को मुसीबत में ना डाले .और कैंसर जैसी बीमारी को और ज्यादा फैलने का निमंत्रण ना दें.
क्योंकि अगर समय रहते कैंसर के लक्षण डौक्टरों द्वारा पकड़ लिए गए तो इसका इलाज संभव है जिसके लिए उपचारों में रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, और सर्जरी शामिल है. कैंसर का इलाज समय रहते करे. व्यर्थ के प्रयोग करके अपनी जान जोखिम में ना डालें.