कोरोनावायरस के बीच फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. बौलीवुड सेलेब्स से लेकर आम आदमी फेस्टिव सीजन की तैयारी में लग चुके हैं. वहीं इसी बीच कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो शादी के बाद अपना पहला त्यौहार मनाने वाले हैं, जिसको लेकर वह बेहद एकसाइटेड हैं. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद कौन-कौन से सेलेब्स हैं, जो करवा चौथ 2020 पहली बार मनाने वाले हैं. साथ ही खूबसूरत मेहंदी लगाने वाले हैं.
1) नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत
बौलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं, जिसके बाद यह उनका शादी के बाद पहला फेस्टिवल होने वाला है, जिसे नेहा पति रोहनप्रीत संग धूमधाम से मनाने वाली हैं.
2. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
हाल ही में साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने वाली सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं पति गौतम किचलू संग वह शादी के बाद पहली बार करवाचौथ मनाती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- मुझे वुमन पॉवर कहने वाली महिलाएं पसंद नहीं – संजीदा शेख
3. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज
बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती ने 8 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से शादी की थी, जिसकी खबरें और फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. वहीं अब साल 2020 के फेस्टिव सीजन में यह जोड़ा पहली बार साथ में त्यौहारों को सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.
4) प्राची तेहलान और रोहित सरोहा
दिया और बाती हम में नजर आ चुकी एक्ट्रेस और पूर्व भारतीय नेटबॉल टीम की कप्तान प्राची तेहलान ने 7 अगस्त को दिल्ली के बिजनेसमेन रोहित सरोहा से शादी की थी, जिसके बाद दोनों इस साल शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे.
5) मनीष रायसिंघम और संगीता चौहान
ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघम और एक्ट्रेस संगीता चौहान ने 30 जून को केवल 5 लोगों की उपस्थिति में शादी कर ली थी, जिसकी खास बात यह थी की मनीष ने अपनी खास दोस्त अविका के बर्थडे पर शादी रचाई थी, जिसमें यहां तक कि उनके माता-पिता भी शादी में शामिल नही हो पाए थे. क्योंकि कोरोना के चलते उन्हें ज्यादा खतरा था.
ये भी पढ़ें- धुलवाए अंडर गारमेंट्स तो गुस्से काम्या पंजाबी और गौहर खान ने लगाई लताड़