स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जल्दी ही ‘नई कोमोलिका’ के रोल में आमना शरीफ नजर आने वाली हैं. आमना 6 साल बाद टीवी की दुनिया में एक बार फिर एकता कपूर के सीरियल में कमबैक करने जा रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है आमना का एक बेटा अरेन कपूर है. आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ के बेटे अरेन की मम्मी के साथ कुछ खास फोटोज…
आमना के लिए फैमिली है फर्स्ट
सीरियल कहीं तो होगा से ‘कशिश’ के रूप में पहचान बनाने वाली आमना फैमिली को सबसे पहले मानती हैं. इसीलिए वह अपने बेटे अरेन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करती हैं.
ये भी पढ़ें- मूवी रिव्यू: फिल्म देखने से पहले यहां जानें कैसी है ‘द स्काई इज पिंक’
बेटे के साथ बच्ची बन जाती हैं आमना
आमना शरीफ को अपने बेटे के साथ अक्सर बच्चा बनते हुए देखा गया है. उनकी कई ऐसी फोटोज है, जिसमें आमना बेटे के साथ मस्ती करती हुई नजर आती रहती हैं.
हर जगह बेटे को साथ ले जाती है आमना
आमना कहीं घूमने जाए या फिर शौपिंग करने जाए. वह अपने बेटे को साथ ले जाना पसंद करती हैं. और ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करती हैं.
बेटे के साथ हर पल करती हैं एन्जौय
हर मां की तरह आमना भी अपने बेटे के चेहरे की स्माइल को कभी भी उनसे जुदा नहीं होने देना चाहती हैं. ऐसे में उनके चेहरे पर स्माइल लाने के लिए वह हर जतन करती है. साथ ही बेटे के साथ बिताए हर पल को एन्जौय करती हैं.
पेटिंग में है बेटे को दिलचस्पी
आमना के साथ-साथ उनके बेटे को भी पेटिंग करना काफी भाता है. ऐसे में मां और बेटा दोनों ही मिलकर अक्सर पेटिंग करने लग जाते है.
ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?
बेटे को सुनायी है ढेर सारी कहानियां
View this post on Instagram
Introducing my lil prince to his surreal and innocent fairytale land ??❤❤
आमना बेटे को समय निकालकर जरुर पढ़ाती है और उन्हें ढेर सारी कहानियां भी सुनाती है.
धूमधाम से बेटे का जन्मदिन मनाती हैं आमना
आमना हर साल बेटे के जन्मदिन को खूब धूमधाम से मनाती है. बेटे के जन्मदिन को खास बनाने के लिए वह महीनों से ही तैयारियों में जुट जाती है.
बता दें, एकता कपूर के सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से पहचान बनाने वाली आमना ने फैमिली के साथ टाइम स्पैंड करने के चलते टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी, जिसके बाद वह ‘कोमोलिका’ के रोल में दोबारा फैंस का दिल जीतने आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- 2 साल बाद ‘तारक मेहता’ में ऐसे होगी दयाबेन की वापसी, सामने आया Promo